Home » Ritesh Deshmukh Web Series: रितेश देशमुख अभिनीत वेब सीरीज में जमशेदपुर के सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह को दिखाया मृत, तस्वीर पर चढ़ाई माला

Ritesh Deshmukh Web Series: रितेश देशमुख अभिनीत वेब सीरीज में जमशेदपुर के सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह को दिखाया मृत, तस्वीर पर चढ़ाई माला

by Rakesh Pandey
Ritesh Deshmukh Web Series
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चरणजीत सिंह, जमशेदपुर/Ritesh Deshmukh Web Series: बॉलीवुड‍ फिल्म इंडस्ट्री कई बार अपने स्क्रिप्ट या सीन के कारण विवादों में रहता है और मामला कोर्ट में चला जाता है। कुछ ऐसा ही विवाद झारखंड के जमशेदपुर से जुड़ गया है।

हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज हुई पंजाब में फार्मा कंपनियों के गोरखधंधे पर आधारित राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्मित आठ एपिसोड वाली वेब सीरीज फिल्म पिल में जमशेदपुर के सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह को एक सीन में उनकी तस्वीर पर माला चढ़ाया हुआ दिखाया गया है।

इस फिल्म में रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में हैं। सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह ने सूचना और फिल्म का वीडियो देखने के बाद फिल्म के निर्माता, निर्देशक व अभिनेता के खिलाफ कोर्ट नोटिस भेजा है।

राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्मित आठ एपिसोड वाली वेब सीरीज फिल्म पिल में जमशेदपुर के सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह को एक सीन में उनकी तस्वीर पर माला चढ़ाया हुआ दिखाया गया है. इसकी जानकारी भगवान सिंह को जब लगी, तो उन्होंने फिल्म को बारीकी से देखा और पाया कि फिल्म के आठवीं सीरीज के 54 मिनट 50 सेकेंड पर एक सीन में उनकी तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए उस पर माला चढ़ाया हुआ दिखाया गया है।

वहीं उस सीन में बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता रितेश देशमुख कलाकार की भूमिका में कोर्ट में दवा कंपनियों के गोरखधंधे की जानकारी जज को देते हुए दवा खाकर लोगों के मरने की जानकारी दे रहे हैं। उसी दौरान उस सीन में भगवान सिंह की तस्वीर को माला चढ़ाया हुआ दिखाया गया है। सीन के मुताबिक भगवान को सिंह को सीधे तौर पर मृत बताया गया है। यह फिल्म जियो सिनेमा पर 12 जुलाई को जारी हुई थी।

Ritesh Deshmukh Web Series: निर्माता-निर्देशक को कैसे मिली भगवान सिंह की तस्वीर

इस मामले की जानकारी होने और फोटो को बिल्कुल उनका ही होने की पुष्टि के बाद सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह ने फिल्म के निर्माता और निर्देशक के खिलाफ नोटिस भेजा है। उन्होंने इसे गैर जिम्मेदराना काम बताते हुए नोटिस का जवाब मांगा है। भगवान सिंह को संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वे मानहानि का दावा भी करने की योजना में है।

भगवान सिंह ने इसे किसी साजिश का हिस्सा भी बताया है। कहा है कि आखिरकार उनकी तस्वीर फिल्म निर्माता निर्देशक तक कैसे पहुंची। उनकी तस्वीर का इस्तेमाल करने के पहले संबंधित लोगों ने इसकी पुष्टि क्यों नहीं की कि यह तस्वीर किसकी है.।

Ritesh Deshmukh Web Series: चर्चित निर्देशक है राजकुमार गुप्ता

फिल्म निर्माता/निर्देशक राजकुमार गुप्ता बॉलीवुड के जाने माने व्यक्ति हैं। बॉलीवुड के सुपर स्टार अजय देवगन को लेकर रेड जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने के लिए भी राजकुमार गुप्ता को जाना जाता है।

Ritesh Deshmukh Web Series: पंजाब की फार्मा कंपनियों के गोरखधंधे पर आधारित है फिल्म

फिल्म पिल पंजाब की दवा बनाने वाली कंपनियों के कारोबार, गोरखधंधे और काले सच पर आधारित है। फार्मा कंपनियां किस तरह दवा के नमूने की जांच के लिए आम लोगों पर प्रयोग करती है। इस दौरान लोगों की जान भी चली जाती है। लोगों के मरने की स्थिति में कंपनी अपना पल्ला सीधे तौर पर झाड़ लेती है। इस फिल्म में इसी को दर्शाने का प्रयास किया गया है।

Ritesh Deshmukh Web Series: कोर्ट नोटिस भेज चुके हैं भगवान सिंह

इस मामले की जानकारी होने और फोटो को बिल्कुल उनका ही होने की पुष्टि के बाद सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह ने फिल्म के निर्माता और निर्देशक के खिलाफ नोटिस भेजा है. उन्होंने इसे गैर जिम्मेदराना काम बताते हुए. नोटिस का जवाब मांगा है। भगवान सिंह को संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वे मानहानि का दावा भी करने की योजना में हैं।

 

Read also:- Kalki Box office Collection: कल्कि फ़िल्म का जलवा, ओपनिंग पर कमाए 191 करोड़

Related Articles