जमशेदपुर : चाईबासा से जमशेदपुर आते समय एक एमआर की चौका के पास हुए रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है। घटना बुधवार देर रात की है। हादसे के बाद एमआर को एमजीएम अस्पताल लाया गया। यहां डाक्टरों ने एमआर को इलाज के बाद मृत घोषित कर दिया। हादसे में एमआर की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
एमआर जयकिशन चौधरी मूल रूप से रांची के गुटुवा इलाके के रहने वाले थे। वह ज्यूडुस हेल्थ केयर में एमआर थे। वह इन दिनों जमशेदपुर में थे और यहां से कंपनी के काम से चाईबासा गए थे। चाईबासा में वह अपना काम करने के बाद चौका आए। यहां भी उन्हें कुछ काम था। वहां से देर रात घर लौट रहे थे तभी हादसा हुआ। जयकिशन की बाइक को चौका के पास टक्कर मार कर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। इस हादसे में जयकिशन की बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है। घटना स्थल पर लोगों की भीड. जुट गई। इसके बाद किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस का इंतजाम किया गया। इसके बाद 108 नंबर एंबुलेंस से जयकिशन को एमजीएम अस्पताल लाया गया। बताते हैं कि जब जयकिशन को एमजीएम अस्पताल लाया गया तो उनकी सांस चल रही थी। डाक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। मगर, इलाज शुरू होने के कुछ देर के बाद ही जय किशन चौधरी की सांसें थम गईं। चौका पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस इस हादसे को अंजाम देने वाले वाहन की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Road Accident in Chouka : चौका के पास रोड एक्सीडेंट में रांची के एमआर की मौत
चाईबासा से घर आते समय रास्ते में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
359