नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, साउथ-वेस्टर्न रेंज ने हरियाणा के रोहतक में 13 गोलियां मारकर की गई सनसनीखेज हत्या के मामले को सुलझाते हुए हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग के शार्पशूटर दीपक धनखड़ (23) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान हुई गोलीबारी में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसके कब्जे से एक सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की गई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 1 जून की सुबह, रोहतक के रितोली गांव में अनिल कुमार (47), जो सनी उर्फ बाबा गैंग के सरगना का चाचा था, की बाइक सवार हमलावरों ने 13 गोलियां मारकर हत्या कर दी। अनिल जमानत पर रिहा था और पहले एक डबल मर्डर केस में शामिल था। इस हत्याकांड को हिमांशु उर्फ भाऊ के चचेरे भाई रोहित उर्फ बजरंग और उनके चाचा राजेंद्र की 2022 में हुई हत्या का बदला माना जा रहा है।
स्पेशल सेल की टीम इस हत्याकांड की जांच कर रही थी। 3 जून को गुप्त सूचना मिली कि दीपक धनखड़, जो हिमांशु भाऊ गैंग का सदस्य है, बेगमपुर थाने के दादा लेखराम चौक के पास यूईआर-II रोड पर है। पुलिस ने वहां जाल बिछाया। दीपक ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसकी बाइक फिसल गई। उसने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे दीपक घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पूछताछ में उसने अनिल की हत्या में अपनी भूमिका और गैंग से संबंध कबूल किया है। डीसीपी ने बताया कि जांच जारी है, और डिस्चार्ज के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।