RANCHI (JHARKHAND): रेल सुरक्षा बल (RPF), रांची मंडल में लगातार ट्रेनों में जांच की जा रही है। वहीं स्टेशन एरिया में भी आपरेशन चलाए जा रहे है। इस बीच ऑपरेशन NARCOS के तहत नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आरपीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। जिसमें आरपीएफ को ट्रेन में 12.1 किलो गांजा मिला है। आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के नेतृत्व में मंडल अभियान को तेज कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 15027 गोरखपुर एक्सप्रेस में तैनात महिला उपनिरीक्षक प्रियंका कुमारी एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेन एस्कॉर्ट ड्यूटी के दौरान कोटशिला रेलवे स्टेशन पर कोच बी-8 की सीट संख्या 23 के नीचे एक नीला लगेज बैग और एक काला पिठ्ठू बैग संदिग्ध अवस्था में मिला। यात्रियों से पूछताछ के बावजूद कोई दावेदार सामने नहीं आया, जिसके बाद बैग्स को खोला गया।

1.20 लाख है गांजा की कीमत
जांच में दोनों बैगों से कुल 12.1 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत लगभग 1,20,000 आंकी गई। डीडी किट से परीक्षण के बाद गांजा की पुष्टि हुई। बरामद सामग्री को कानूनी प्रक्रिया के तहत जीआरपी बोकारो को सौंप दिया गया। महिला उपनिरीक्षक प्रियंका कुमारी व उनकी टीम ने जांच के दौरान पूरी सावधानी बरती और बैग को जब्त कर कार्रवाई की।
READ ALSO: RANCHI NEWS: रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने दो नाबालिग को किया रेस्क्यू, बच्चों ने बताई ये बात

