Home » RANCHI SPORTS NEWS: सैफ की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मॉनिटरिंग कमेटी गठित, 21 को रांची आयेगी भारतीय टीम

RANCHI SPORTS NEWS: सैफ की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मॉनिटरिंग कमेटी गठित, 21 को रांची आयेगी भारतीय टीम

RANCHI NEWS: रांची में SAAF 2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक, उच्च स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी गठित, खिलाड़ियों व दर्शकों के लिए विशेष सुविधाओं की घोषणा।

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स महासंघ (सैफ) अंडर-18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 की तैयारियों की समीक्षा के लिए रांची स्थित खेल निदेशालय में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता खेल सचिव द्वारा की गई। जिसमें विभिन्न जिलों के खेल पदाधिकारी, तकनीकी टीमें, आयोजन समिति के सदस्य तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि आयोजन की तैयारियों पर निरंतर निगरानी रखने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार एक उच्च स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। यह समिति आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं, क्रियान्वयन और समन्वय पर नियमित समीक्षा करेगी। साथ ही बताया गया कि भारतीय टीम 21 अक्टूबर को रांची पहुंचेगी।

3 होटलों में ठहरेंगे खिलाड़ी 

खिलाड़ियों और अधिकारियों के ठहराव के लिए होटल रेडिशन ब्लू, बीएनआर चाणक्या और हॉलिडे होम में विशेष व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता, हाइजीन एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही बताया गया कि मेडिकल टीम 24 घंटे आपातकालीन सेवाओं के साथ उपलब्ध रहेगी।

खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए झारखंड की लोक संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दर्शकों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा ताकि आम जनता भी इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन का आनंद उठा सके। वहीं प्रेस के लिए मिक्स्ड जोन बनाया जाएगा, जहां पत्रकार खिलाड़ियों और अधिकारियों से संवाद कर सकेंगे।

तकनीकी टीम कर रही मुआयना 

तकनीकी टीमों द्वारा मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम सहित अन्य स्टेशनों की सुविधाओं का निरीक्षण कर आवश्यक सुधारों पर जोर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के खिलाड़ियों को आयोजन में शामिल कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव दिलाने का भी निर्णय लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन न केवल खेल के क्षेत्र में बल्कि सांस्कृतिक और सामुदायिक दृष्टि से भी झारखंड की प्रतिष्ठा बढ़ाएगा।

राज्य पहली बार इतने बड़े पैमाने पर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है, जिससे युवाओं में खेल के प्रति नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार होगा। सरकार ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि आयोजन में किसी प्रकार की कमी न रहे और झारखंड अपनी मेजबानी से प्रतिभागी देशों पर एक सकारात्मक प्रभाव छोड़े।


Related Articles

Leave a Comment