RANCHI: रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के छोटा तालाब के पास ब्राउन शुगर के कारोबार में लिप्त 1 को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्व ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री कर रहे हैं। सूचना के आधार पर एंटी क्राइम टीम के साथ हिन्दपीढ़ी थाने की पुलिस ने छापेमारी की। जहां पुलिस को देखने के बाद सभी भागने लगे। पुलिस ने मौके से राजू को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से 37.91 ग्राम ब्राउन शुगर और एक रेडमी कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ। जिसका अनुमानित मूल्य 7 लाख रुपए बताया जा रहा है। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह ब्राउन शुगर बिहार के कुछ सप्लायरों से लाकर यहां बेचता था। उसने यह भी बताया कि इस काम में उसका साथी मो आफाक भी शामिल है।
RANCHI CRIME NEWS: रांची पुलिस ने ब्राउन शुगर के कारोबार का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
RANCHI NEWS: रांची पुलिस ने हिन्दपीढ़ी क्षेत्र में छापेमारी कर 37.91 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किए, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज।
24

