Home » Sahibganj News : साहिबगंज में विशेष पेट्रोलिंग दस्ता का गठन, बाइक सवार जवानों ने फ्लैग मार्च से कराया सुरक्षा का अहसास

Sahibganj News : साहिबगंज में विशेष पेट्रोलिंग दस्ता का गठन, बाइक सवार जवानों ने फ्लैग मार्च से कराया सुरक्षा का अहसास

Jharkhand News : समाहरणालय परिसर से निकले पेट्रोलिंग दस्ते ने अंजुमन नगर, रसूलपुर, एलसी रोड, कॉलेज रोड, पूर्वी फाटक और सुभाष चौक होते हुए पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया।

by Rakesh Pandey
Sahibganj flag march
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

साहिबगंज : जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से विशेष मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग दस्ता का गठन किया गया है। इस दस्ते का शुभारंभ फ्लैग मार्च के जरिए हुआ, जिसका नेतृत्व उपायुक्त हेमंत सती और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने किया।

Sahibganj News : 16 अपाचे और 4 रॉयल एनफील्ड दस्ते में शामिल

इस मौके पर प्रशासन द्वारा 16 अपाचे और 4 रॉयल एनफील्ड बाइकों को दस्ते में शामिल किया गया। समाहरणालय परिसर से झंडी दिखाकर रवाना किए गए इस दस्ते ने अंजुमन नगर, रसूलपुर, एल सी रोड, कॉलेज रोड, पूर्वी फाटक और सुभाष चौक मार्ग से होते हुए पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया।

प्रशासन की सजगता का दिया संदेश

इस फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि प्रशासन सतर्क और सजग है, और जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जिस इलाके से भी फ्लैग मार्च में शामिल जवान निकले, वहां देखने के लिए लोग जमा होते रहे।

Sahibganj News : वरिष्ठ अधिकारियों ने मार्च में लिया भाग

फ्लैग मार्च में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत, अनुमंडल पदाधिकारी अमर जॉन आईंद, पुलिस उपाधीक्षक समेत विभिन्न थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों ने बाइक पर सवार होकर भाग लिया। मोबाइल टाइगर दस्ते की भागीदारी से यह मार्च अनुशासित और प्रभावशाली रहा।

भीड़भाड़ और संवेदनशील क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई

उपायुक्त हेमंत सती ने बताया कि इस विशेष बाइक दस्ते की मदद से संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी। इससे आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी और अपराधियों में नकेल कसने का दबाव बनेगा।

आपात स्थितियों में होगी बेहतर पुलिसिंग

वहीं, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने कहा कि दस्ते में शामिल ये बाइकें केवल नियमित गश्त के लिए नहीं, बल्कि विशेष अवसरों और आपात परिस्थितियों में भी उपयोगी साबित होंगी। उन्होंने दस्ते की तत्परता और संचालन व्यवस्था पर संतोष जताया।

Read Also- Ranchi High Court : साहिबगंज अवैध खनन मामले में सुनील यादव की जब्त संपत्ति वापसी याचिका पर अगली सुनवाई आठ जुलाई को

Related Articles