Home » सैफ अली खान मानते है राहुल गांधी को “Brave Politician” जानें और क्या कहा जूनियर पटौदी ने

सैफ अली खान मानते है राहुल गांधी को “Brave Politician” जानें और क्या कहा जूनियर पटौदी ने

एक कार्यक्रम में पहुंचे राहुल गांधी से पूछे गए सवाल-जवाब का वीडियो वायरल हो रहा है। राहुल के संबंध में सैफ ने कहा कि कई बार राहुल का निरादर हुआ, लेकिन फिर भी वो आगे बढ़ने में कामयाब हुए।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: Saif Ali Khan On Rahul Gandhi: विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भले ही विपक्ष कोई भी उपनाम दे, लेकिन अभिनेता सैफ अली खान उन्हें एक बहादुर नेता मानते है। सैफ कहते है राहुल अपनी आलोचनाओं से बेहद सुलझे हुए ढंग से निपटते हैं। सवाल-जवाब के दौरान जब सैफ को तीन विकल्प दिए गए (नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी) और पूछा गया कि वे किसे बहादुर राजनीतिज्ञ मानते है, जो देश का भविष्य उज्जवल कर सकता है, तो उनका जवाब था- सभी ब्रेव है।

वायरल हो रहा सवाल-जवाब का वीडियो
एक कार्यक्रम में पहुंचे राहुल गांधी से पूछे गए सवाल-जवाब का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिखाया जा रहा है कि राहुल के संबंध में सैफ ने कहा कि कई बार राहुल का निरादर हुआ, लेकिन फिर भी वो आगे बढ़ने में कामयाब हुए। एक समय में लोग उनकी बातों और कामों को डिस्रिस्पेक्ट करते थे। लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत से इस स्थिति को बदला है।

फिलहाल राजनीति में आने का इरादा नहीं: सैफ
राजनीति में आने के सवाल पर सैफ ने कहा फिलहाल कोई इरादा नहीं है। मुझे लगता है देश ने काफी स्पष्ट रूप से अपनी बात कही है। मैं इस बात से खुश हूं कि देश में लोकतंत्र जिंदा है और फल-फूल रहा है। मैं सच में नेता नहीं बनना चाहता हूं। आगे वे कहते है यदि मेरे पास मजबूत विचार होते, तो मैं पॉलिटिशियन बन जाता।

सैफ की जूनियर एनटीआर का जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म रिलीज
सैफ अली खान की एक नई फिल्म एक दिन पहले ही रिलीज हुई है। 27 सितंबर को सैफ की जूनियर एनटीआर और जानहवी कपूर के साथ नई फिल्म रिलीज हुई है। जिसका नाम है- देवरा पार्ट-1। सैफ ने बताया कि उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।

Related Articles