चंडीगढ़ः हरियाणा में चुनाव के दौरान जिसने सबसे ज्यादा लाइम लाइट बटोरी वो थी- जलेबी। चुनावी मंच से लेकर चुनावी हार तक जलेबी पहुंची। अब हरियाणा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जलेबी तलते दिख रहे है। इस दौरान उन्होंने जलेबी तलते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज भी कसा।
हरियाणा के गोहाना की प्रसिद्ध जलेबी की दुकान मातुराम हलवाई के पास जलेबियां तलते हुए सैनी ने कहा कि मातुराम हलवाई के दुकानों पर मिलने वाली स्थानीय जलेबी ही हरियाणा में प्रसिद्ध है न कि वो जलेबी, जो फैक्ट्रियों में बनाई जाएं।
जलेबी से कटाक्ष
राज्य में विधानसभा चुनाव भले ही खत्म हो चुके है और बीजेपी ने चुनाव जीतकर तीसरी बार सरकार भी बना लिया हो, लेकिन मातुराम हलवाई की जंबो जलेबी अब भी सुर्खियों में बनी हुई है। अब भी बीजेपी के नेता विपक्ष पर कटाक्ष करने के लिए जलेबी का ही इस्तेमाल कर रहे है।
सैनी ने आजमाया हाथ, तली जलेबियां
सोनीपत के पास स्थित गोहाना की प्रसिद्ध मिठाइयों की दुकान मातुराम में विजिट के बाद सैनी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यहां मातुराम की स्थानीय जलेबी फेमस है न कि फैक्ट्री में बनी जलेबियां। सैनी ने यहां जलेबी बनाने में भी हाथ आजमाया।
जब राहुल गांधी मंच पर लेकर चढ़ गए थे जलेबियां
सैनी के साथ राज्य मंत्री अरविंद कुमार शर्मा और राज्य बीजेपी प्रमुख मोहनलाल बडोली ने भी जलेबियों का आनंद लिया। शर्मा गोहाना से विधायक भी है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मंच से मातुराम की जलेबी के डिब्बे को लेकर मंच पर चढ़े थे और जलेबी की फैक्ट्री लगाकर युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी।
राहुल ने यह भी कहा कि उन्होंने कार में मातुराम की जलेबी चखी और अपनी बहन प्रियंका को फोन करके कहा कि आज मैंने जीवन की सबसे स्वादिष्ट जलेबी खाई। तब उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया था कि यह जलेबी पूरे भारत में उपलब्ध होनी चाहिए और अन्य देशों में भी निर्यात की जानी चाहिए। इससे रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
मातुराम हलवाई के मालिक नीरज गुप्ता ने बताया कि सैनी करीब 2.30 बजे दुकान पर आए थे और करीब 30 मिनट तक दुकान पर रूके और जलेबी व चाय का आनंद लिया।