सेंट्रल डेस्कः हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग चुकी है। नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। पंचकूला में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से नेता चुना गया। बैठक में विधायक कृष्ण बेटी ने सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा।
जिसका समर्थन अंबाला कैंट से जीते अनिल विज और अटेली सीट से जीतने वाली आरती राव ने किया। इसके बाद सैनी के नाम पर सभी ने अपनी सहमति जताई। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने नायब सिंह सैनी के नाम की घोषणा की। इस मौके पर शाह ने कहा कि हरियाणा राज्य की स्थापना से लेकर अब तक कोई भी सरकार लगातार तीसरी बार सफल नहीं हुआ है।
इस बैठक में ऑब्जर्वर के तौर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे। इसके बाद नायब सिंह सैनी अमित शाह के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस मौके पर तीन निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी को समर्थन पत्र सौंपा। गुरूवार को सुबह 11 बजे पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह होना है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी व एनडीए के सहयोगी दलों के शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सहित 37 नेताओं के मौजूद रहने की खबर है। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
खुद को मुख्यमंत्री के तौर पर प्रेषित करने वाले अनिल विज ने बीजेपी के इस निर्णय का स्वागत किया औऱ कहा कि पार्टी ने जब जो जिम्मेदारी दी है, मैंने निभाई है। दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान विज खुद को सीएम पद का दावेदार बता रहे थे। उनका कहना था कि पार्टी का सीनियर लीडर हूं और सात बार से चुनाव जीत रहा हूं, तो इथना हक तो बनता है। यदि हाइकमान चाहें, तो मैं सीएम बनने को तैयार हूं।
लेकिन विधायक दल की बैठक में विज को ही प्रस्तावक बना दिया गया। आगे 15 विधायकों के नाम फाइनल किए गए है, इनमें से 7 मंत्री और एक डिप्टी सीएम रह चुके है। खबर है कि इन विधायकों के नाम पर फाइनल मुहर से पहले इनकी प्रोफाइल मंगवाई गई है।
8 अक्तूबर को हरियाणा विधानसभा के परिणाम आए थे। जिसमें बीजेपी 48, कांग्रेस 37, इनेलो 2 और निर्दलीय 3 ने जीत दर्ज की थी। तीनों निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को अपना समर्थन दिया है।
Read Also: Haryana Election 2024: भाजपा के खेवनहार बनें Nayab Singh Saini, हैं करोड़ों के मालिक