राउरकेला: मारवाड़ी युवा मंच राउरकेला शाखा की ओर से प्लूटो मॉल में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि श्रम मंत्री सह राउरकेला के विधायक शारदा प्रसाद नायक उपस्थित थे. उन्होंने शिविर का उद्घाटन किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान जैसे महान कार्य के प्रति मायुम का समर्पण भाव लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित करेगा. हमारे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी रक्तदान जैसे कार्यों को हमेशा बढ़ावा देते रहे हैं. ताकि खून की कमी से कोसी की मौत न हो. मायुम के अभियान की उन्होंने सराहना की. उनके साथ मायुम के संस्थापक अध्यक्ष युवा प्रवीण गर्ग, प्रांतीय निवर्तमान अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, प्रांतीय मंडलीय उपाध्यक्ष रोहित काबरा, प्रांतीय ब्लड समन्वयक सुराजी बपुडिया, राउरकेला सिटी शाखा संस्थापक अजय शर्मा, शाखा अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, सचिव मोहित गुप्ता, उपाध्यक्ष युवा सम्यक अग्रवाल, ब्लड समन्वयक अमृत अग्रवाल, ब्लड सहायक समन्वयक मनीष गुप्ता, मॉल के संस्थापक समेत हर्ष गोयल, आयुष्य गोयल आदि सदस्य उपस्थित थे.
ODISHA NEWS : मायुम का समर्पण लोगों के लिए प्रेरणा : मंत्री
written by Rakesh Pandey
113
Rakesh Pandey
प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 17 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय. जर्नलिज्म में डिग्री। 2002 में सन्मार्ग, सलाम दुनिया, प्रभात खबर, ईटीवी और सूत्रकार में काम करने का अनुभव. हेल्थ, खेल और जनरल विषयों पर रिपोर्टिंग और डेस्क का काम. संगीत, रंगकर्म और लोक संस्कृति में दिलचस्पी

