Jamshedpur (Jharkhand): साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव अब विवादों के घेरे में आ गया है। पक्ष-विपक्ष की तनातनी और शिकायतों के चलते धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (CGPC) ने अब तक की पूरी चुनावी प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। साथ ही नए सिरे से चुनाव प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की गई है।
CGPC के प्रधान भगवान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि साकची गुरुद्वारा के चुनाव को लेकर लगातार विवाद और आपत्तियां सामने आ रही थीं, जिसकी शिकायतें अनुमंडल पदाधिकारी तक पहुंचीं। इसके बाद प्रशासन के निर्देशानुसार CGPC ने हस्तक्षेप करते हुए पहले की चुनाव प्रक्रिया को निरस्त कर दिया और अब नए नियमों के तहत चुनाव कराने की ज़िम्मेदारी संभाली है।
भगवान सिंह ने बताया कि पहले नामांकन के लिए निर्धारित राशि 51,000 रुपये थी, जो आम लोगों के लिए काफी अधिक थी। अब नई चुनाव समिति ने इसे घटाकर 3,100 रुपये कर दिया है ताकि सभी इच्छुक उम्मीदवार नामांकन प्रक्रिया में भाग ले सकें।
CGPC द्वारा गठित नई चुनाव समिति अब नई वोटर लिस्ट तैयार कर रही है और आगामी दिनों में इसके प्रकाशन के बाद चुनाव की तिथि घोषित की जाएगी। CGPC ने यह भी भरोसा दिलाया है कि इस बार चुनाव पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न होंगे।
साकची गुरुद्वारा चुनाव
- धालभूम एसडीओ के निर्देश पर चुनाव रद्द
- CGPC अब पूरी प्रक्रिया की देखरेख करेगी
- नामांकन शुल्क घटाकर 3,100 रुपये किया गया
- नयी वोटर लिस्ट और नई तिथि जल्द जारी होगी
,