Jamshedpur : साकची गुरुद्वारा के प्रधान पद को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवारों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। वर्तमान कार्यवाहक प्रधान निशान सिंह ने अपने तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर संगत के बीच जाकर प्रचार करने का ऐलान किया है।
इसी क्रम में साकची में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जहां गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के वर्तमान कार्यवाहक प्रधान निशान सिंह ने अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा मीडिया के सामने प्रस्तुत किया। उनके साथ गुरुद्वारा के महासचिव परमजीत सिंह काला और कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह गांधी भी मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने बताया कि मौजूदा कमेटी ने अपने तीन साल के कार्यकाल में संगत से किए गए वादों से बढ़कर काम किया है और अब वह इन्हीं कार्यों के आधार पर संगत से समर्थन मांग रहे हैं।
महासचिव परमजीत सिंह काला ने कहा कि विपक्ष की ओर से लगाए गए आरोप निराधार हैं। उन्होंने दावा किया कि हर वर्ष बैसाखी के मौके पर गुरुद्वारा के आय-व्यय का ऑडिट कर संगत के बीच पारदर्शिता से प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी उपलब्धियों से घबराकर विपक्ष बेबुनियाद आरोप लगा रहा है।
वर्तमान कमेटी ने प्रेस वार्ता के जरिए आधिकारिक रूप से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है। अब देखना यह होगा कि संगत किसे समर्थन देती है और किसके सिर साकची गुरुद्वारा प्रधान की जिम्मेदारी आती है।
Read also – Jamshedpur Skill Development : खाली पड़े 10 छात्रावासों में खुलेंगे मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर