एंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्म ‘Salaar’ के दर्शक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को तेज़ी से बढ़ा रहे हैं, वहीं ‘डंकी’ ने भी दमदार कमाई की है। इन दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस में हो रही टक्कर के बावजूद, ‘सालार’ ने कमाई के मामले में ‘डंकी’ को पछाड़ा है। बता दें कि सालार का तीसरे दिन और डंकी का चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। चलिए जानते हैं कि दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है?
भरपूर मनोरंजन कर रही ‘डंकी’, खूब हो रही कमाई
इस साल शाहरुख खान की यह तीसरी फिल्म है, जहां शाहरुख संग उनके co- actors दर्शकों को एंटरटेन करने में लगे हैं। शाहरुख की फिल्म ‘डंकी’ ने रिलीज के चौथे दिन में 32.2 करोड़ रुपये की भारतीय कमाई की है, जिससे इसकी कुल कमाई 107.13 करोड़ रुपये हो गई है। इस दिन के बाद भी आंकड़ों में कुछ बदलाव हो सकता है।
धू मचा रही Salaar जमकर हो रहा कलेक्शन
प्रभास की मच अवेटेड तेलुगू फिल्म Salaar सिनेमाघरों में 22 दिसंबर को दस्तक दे चुकी है। प्रभास की ‘सालार’ ने रिलीज के तीसरे दिन में सभी भाषाओं में लगभग 62.89 करोड़ रुपये की भारतीय कमाई की है। दिन फिल्म ने विश्वभर में 178 करोड़ रुपये का ग्रॉस किया, और अब फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन सुनने में आया है कि यह वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है।
भारत के अलावा, फिल्म ने Unites States में भी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे इसे 2023 की सबसे अधिक कमाई वाली भारतीय फिल्म बन गई है। यानी Salaar ने बॉक्स ऑफिस में धूम मचाई है और दर्शकों को पूरी तरह से मोहित कर लिया है।प्रशांत नील द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में प्रभास, पृथ्वीराज और श्रुति हासन हैं।
‘डंकी’ और ‘Salaar’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा
शाहरुख खान की ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। दोनों ही फिल्मों ने टिकट खिड़की पर नोट छापने में कामयाब रहे हैं और इस रेस में हिंदी बेल्ट में भी प्रभास की फिल्म Salaar आगे चल रही है। वहीं शाहरुख खान की ‘डंकी’ कमाई के मामले में इसके पीछे है। गौरतलब है कि सालार 200 करोड़ तो डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। हालांकि, प्रभास की ‘सालार’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस में कमाल करते हुए दिखाया है कि उनकी धूम को कोई नहीं रोक सकता।
READ ALSO : 56 की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बनेंगे सलमान खान के भाई Arbaaz Khan