एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड के ‘दबंग’ स्टार सलमान खान के फैंस के लिए एक के बाद एक झटके की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई। दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से इस फिल्म को निगेटिव रिव्यू मिले हैं। इसके साथ ही अब एक और खबर सामने आई है जिसने फैंस को और भी निराश कर दिया है – सलमान खान की एक बहुप्रतीक्षित फिल्म, जिसमें वह एक इंडियन स्पाई का किरदार निभाने वाले थे, अब ठंडे बस्ते में चली गई है।
इंडियन स्पाई बनने वाले थे सलमान खान
मिली जानकारी के अनुसार, सलमान खान को रियल लाइफ इंडियन स्पाई रविंद्र कौशिक की बायोपिक में कास्ट किया गया था। रविंद्र कौशिक को ‘ब्लैक टाइगर’ के नाम से भी जाना जाता है। यह फिल्म डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता बना रहे थे, जिन्होंने ‘रेड’ और ‘रेड 2’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। राज कुमार गुप्ता ने इस प्रोजेक्ट पर करीब पांच साल तक रिसर्च की थी और सलमान को स्क्रिप्ट भी सुना दी गई थी। सलमान इस रोल को करने के लिए तैयार हो गए थे, जिससे फैंस में जबरदस्त उत्साह था।
आखिर क्यों बंद हो गई फिल्म?
राज कुमार गुप्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि इस बायोपिक को बनाने के लिए उन्होंने रविंद्र कौशिक की जिंदगी के अधिकार (राइट्स) लिए थे। लेकिन समय के साथ ये राइट्स एक्सपायर हो गए और उनका रिन्यूअल नहीं किया गया। इसी कारण यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बंद करना पड़ा।
गौरतलब है कि साल 2021 में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि सलमान खान इस फिल्म के लिए हामी भर चुके हैं। लेकिन राइट्स की वैधता खत्म होने के बाद न तो उन्हें रिन्यू किया गया और न ही इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया गया। अब तक इस फिल्म को फिर से शुरू करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
सलमान के अगले प्रोजेक्ट्स पर सस्पेंस
‘सिकंदर’ की नाकामी के बाद सलमान खान के अगले प्रोजेक्ट को लेकर काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कभी खबर आती है कि वो संजय दत्त के साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे, तो कभी चर्चा होती है कि वह साउथ इंडस्ट्री के किसी बड़े डायरेक्टर के साथ बातचीत कर रहे हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म ‘किक 2’ को लेकर भी लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं।
क्या था खास इस बायोपिक में?
यह फिल्म सलमान खान के करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण और दमदार फिल्मों में से एक साबित हो सकती थी। एक रियल लाइफ स्पाई का किरदार निभाना उनके लिए एक अलग और गंभीर शेड को दर्शाने का मौका देता। लेकिन अब इस फिल्म का ठप पड़ना न केवल फैंस के लिए, बल्कि खुद सलमान के लिए भी एक बड़ा नुकसान माना जा रहा है।
फैंस को उम्मीद है वापसी की
हालांकि फिल्म बंद हो गई है, लेकिन फैंस को अभी भी उम्मीद है कि किसी दिन यह प्रोजेक्ट दोबारा शुरू होगा और वे सलमान खान को ‘ब्लैक टाइगर’ के किरदार में बड़े पर्दे पर देख पाएंगे।
फिलहाल सलमान खान के अगले कदम पर सभी की निगाहें टिकी हैं।