रांची : रिम्स में सफाईकर्मियों ने पेमेंट न मिलने के कारण हड़ताल कर दी। सफाईकर्मियों ने हड़ताल गुरुवार को की। उनका कहना था कि पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। हड़ताल के कारण रिम्स के वार्डों और कैंपस में गंदगी पसरी रही। जिससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।रिम्स के विभिन्न वार्डों में कचरा पड़ा रहा और अस्पताल परिसर में झाड़ू नहीं लग पाया। सफाई कर्मियों के हड़ताल के कारण अस्पताल की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई। सफाईकर्मियों ने इस बात को लेकर विरोध जताया कि वे कई महीनों से मेहनत करने के बावजूद बकाया वेतन नहीं मिल पा रहा हैं। इससे उनकी आर्थिक स्थिति भी दयनीय हो गई है।
एजेंसी संचालक ने दिया आश्वासन
हालांकि बाद में एजेंसी के संचालक से आश्वासन मिलने के बाद सफाईकर्मी काम पर लौट आए। उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ ही दिनों में उनका बकाया वेतन मिल जाएगा, जिसके बाद हड़ताल समाप्त कर दी गई। सफाईकर्मियों की हड़ताल के कारण अस्पताल में अस्थायी संकट पैदा हो गया था, लेकिन जैसे ही उन्होंने काम पर लौटने का निर्णय लिया स्थिति सामान्य हो गई। हालांकि सफाई का काम देर से शुरू हुआ। लेकिन इससे मरीज से लेकर परिजन परेशान थे।
हर साल 4 करोड़ सफाई पर खर्च
रिम्स प्रशासन द्वारा इस मामले पर पहले भी संज्ञान लिया गया था और यह आश्वासन दिया गया था कि भविष्य में इस तरह की स्थिति नहीं उत्पन्न होने दी जाएगी। इस बीच प्रबंधन ने भी पेमेंट देने में देरी कर दी। जिससे एजेंसी कर्मियों का पेमेंट नहीं दे पाई। रिम्स के सफाई कार्य के लिए हर साल 4 करोड़ रुपये का खर्चा आता है, लेकिन इस तरह के हड़ताल से अस्पताल की सफाई व्यवस्था प्रभावित होती हैं।