Home » Saraikela Police Action : झामुमो नेता रामचंद्र टुडू पर जानलेवा हमला मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

Saraikela Police Action : झामुमो नेता रामचंद्र टुडू पर जानलेवा हमला मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Saraikela (Jharkhand) : सरायकेला-खरसावां जिले की गम्हारिया थाना पुलिस ने बीते 28 जुलाई को रामचंद्रपुर गांव में झामुमो नेता रामचंद्र टुडू (Ramchandra Tudu) पर हुए जानलेवा हमले के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

आपराधियों ने कबूला जुर्म, हथियार भी बरामद

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुजीत कुमार घोष (उम्र करीब 42 वर्ष) और सामु हांसदा (उम्र करीब 19 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त गुप्ती (भुजाली) भी बरामद कर ली है, जिससे इस मामले में पुलिस को अहम सबूत मिले हैं।

गम्हारिया थाना प्रभारी कुणाल कुमार (Kunal Kumar) ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। छापामारी दल में थाना प्रभारी कुणाल कुमार के साथ पुलिस अवर निरीक्षक ललन रविदास (Lalan Ravidas), अरुण कुमार महतो (Arun Kumar Mahto), अभय कुमार (Abhay Kumar) और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, जिन्होंने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को धर दबोचा।

Also Read : Jamshedpur Theft : मानगो में दो फ्लैटों का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी

Related Articles

Leave a Comment