Home » Saraikela Rajnagar Truck Fire : राजनगर में धू-धू कर जला चूना पत्थर लदा ट्रक, देर से पहुंचा फायर ब्रिगेड

Saraikela Rajnagar Truck Fire : राजनगर में धू-धू कर जला चूना पत्थर लदा ट्रक, देर से पहुंचा फायर ब्रिगेड

टिप ट्रेलर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। यदि फायर ब्रिगेड समय पर पहुंच जाती, तो शायद नुकसान को कम किया जा सकता था।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Rajnagar (Jharkhand): सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। राजनगर-जुगसलाई मुख्य मार्ग पर चूना पत्थर से लदे एक टिप ट्रेलर में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरा ट्रक जलकर राख हो गया।

रात के अंधेरे में धधक उठा ट्रक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना रात लगभग 2:00 बजे राजनगर मोड़ के पास हुई। अचानक ही चूना पत्थर से भरे टिप ट्रेलर में आग की लपटें उठने लगीं। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

देर से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी, ट्रक खाक

आग की सूचना तत्काल स्थानीय लोगों ने राजनगर थाना और फायर ब्रिगेड को दी। हालांकि, फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर एक घंटे की देरी से पहुंची। इस बीच, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और टिप ट्रेलर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। यदि फायर ब्रिगेड समय पर पहुंच जाती, तो शायद नुकसान को कम किया जा सकता था।

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल, पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। यह जांचना भी महत्वपूर्ण है कि क्या ट्रक में किसी प्रकार की तकनीकी खराबी थी या फिर आग लगने के पीछे कोई और वजह है। पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है।

Related Articles