Seraikela : सरायकेला थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर रविवार रात एक महिला की नृशंस हत्या कर दी गई। महिला का शव रेलवे बुकिंग काउंटर के पास रक्तरंजित हालत में मिला, जिसके सिर पर किसी भारी पत्थर से वार किए गए थे।
मृतका अपने पति के साथ घूम-घूम कर कूड़ा चुनने का काम करती थी। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने जब शव देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। लेकिन, हैरानी की बात यह रही कि पुलिस मौके पर पहुंचने में करीब तीन घंटे की देरी कर गई।
मौके से एक खून से सना बड़ा पत्थर और शराब की कई बोतलें बरामद की गई हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वारदात से पहले शराब पी गई थी।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि थाना से चंद कदमों की दूरी पर इस तरह की घटना होना गश्ती व्यवस्था की गंभीर खामियों को उजागर करता है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से महिला का पति लापता है, जिससे उस पर संदेह गहराया है। फिलहाल पुलिस हत्या के सभी पहलुओं की जांच कर रही है और महिला के पति की तलाश में जुटी हुई है।