Jharkhand Hindi News : चाईबासा : झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में नक्सलियों का आतंक एक बार फिर बढ़ रहा है। 8 से 14 अक्टूबर 2025 तक प्रतिशोध सप्ताह मनाने के दौरान नक्सलियों ने शुक्रवार की रात जराईकेला थाना क्षेत्र के कोलबोंगा गांव में स्थित एयरटेल कंपनी के मोबाइल टावर पर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि करीब 20 की संख्या में हथियारबंद नक्सली गांव पहुंचे और टावर के नीचे लगे जेनसेट व मशीनों में पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। देखते ही देखते पूरा उपकरण जलकर खाक हो गया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार, नक्सलियों ने टावर को जलाने के बाद नारेबाजी भी की और यह संदेश देने की कोशिश की, कि उनका प्रभाव अभी भी इस क्षेत्र में कायम है। माना जा रहा है कि नक्सली इस हमले के जरिए संचार तंत्र को ध्वस्त करना चाहते हैं, ताकि सुरक्षा बलों की गतिविधियों की सूचना क्षेत्र से बाहर न जा सके।

ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से सारंडा क्षेत्र में नक्सली गतिविधियां तेजी से बढ़ी हैं। हाल ही में नक्सलियों ने तीन जगहों पर आईईडी विस्फोट कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया था, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं और अब उनका इलाज दिल्ली में चल रहा है।
लगातार हो रही नक्सली घटनाओं से सारंडा जंगल और आसपास के इलाकों में एक बार फिर खौफ का माहौल बन गया है। वहीं, सुरक्षा बलों ने भी नक्सल विरोधी अभियान को तेज कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी है और नक्सलियों की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।