Seraikela : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित एनआईटी रोड स्थित एक दुकान में मंगलवार सुबह दुकानदार जयप्रकाश शर्मा (51) का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया। स्थानीय दुकानदारों ने बंद दुकान के शटर के नीचे से खून बहते देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत आरआईटी थाना को सूचित किया।
पुलिस ने दुकान का शटर खोलकर अंदर प्रवेश किया, जहां जयप्रकाश शर्मा का शव फंदे से झूलता हुआ मिला। शव की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना दो दिन पुरानी है। मृतक की पत्नी दो दिनों से रांची में इलाज करवा रही थीं और घटना के समय घर में मौजूद नहीं थीं।
दुकानदार का किसी के साथ हुआ था विवाद
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस पारिवारिक, मानसिक और आर्थिक सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। दुकानदार का किसी के साथ हाल ही में हुए विवाद को भी जांच का हिस्सा बनाया जा रहा है।
आत्महत्या या हत्या जांच में जुटी पुलिस
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है। पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या है या हत्या। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
Read also Jamshedpur Crime : लौहनगरी में महिला अपराधी पर लगेगा सीसीए, जानें कौन है लाली