Home » Palamu student death : पलामू में जिस स्कूल बस से घर जाने के लिए उतरा बच्चा, उसी की की चपेट में आया, मौत

Palamu student death : पलामू में जिस स्कूल बस से घर जाने के लिए उतरा बच्चा, उसी की की चपेट में आया, मौत

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में सात वर्षीय स्कूली बच्चे की मौत हो गई। प्रार्थना भवन के पास हुई इस घटना में निजी स्कूल की मिनी बस की चपेट में आने से एलकेजी छात्र विनीत सिंह, पिता संतोष सिंह यादव, की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।

स्टॉपेज पर उतारने के बाद बस ने मारी टक्कर, मौके पर मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार, दोपहर दो बजे स्कूल की छुट्टी के बाद मिनी बस से बच्चों को घर छोड़ा जा रहा था। इसी दौरान सेमरटांड़ स्टॉपेज पर उतारने के बाद विनीत को बस ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी मां की चीख सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को मेदिनीनगर के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया, लेकिन किसी भी अस्पताल में उसे बचाया नहीं जा सका। अंततः एमएमसीएच अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बस में नहीं था खलासी, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया लापरवाही का नतीजा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के समय बस में खलासी मौजूद नहीं था, जिसके कारण बच्चों की सुरक्षा में गंभीर लापरवाही हुई। आरोप लगाया गया कि चालक ने स्टॉपेज पर बच्चे को उतारने के बाद बिना ध्यान दिए बस आगे बढ़ा दी, जिससे बच्चा बस की चपेट में आ गया और कुछ दूरी तक घसीटता चला गया।

स्कूल प्रबंधन ने मानी गलती, परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

स्कूल प्रबंधन की ओर से मुकेश अग्रवाल ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया और स्वीकार किया कि मिनी बस में खलासी मौजूद नहीं था। वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने चालक और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जांच में जुटी पुलिस, डीईओ ने दिए जांच के निर्देश

घटना के बाद स्थानीय लोग भी आक्रोशित हैं और बच्चों की सुरक्षा में स्कूलों की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। समाजसेवी विजय चन्द्रवंशी ने अस्पताल पहुंचकर प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की। जिला शिक्षा पदाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि पुलिस को सूचना मिल चुकी है और विभागीय जांच भी की जाएगी। पुलिस ने चालक की तलाश और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Comment