जमशेदपुर : यूपी के बरेली की रहने वाली एसडीएम ज्योति मौर्या इन दिनों लगातार चर्चा में है। पूरे देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर ज्योति मौर्या के अपने पति आलोक के साथ बेवफाई की खबर इंटरनेट पर लगातार वायरल हो रही है।
वहीं दूसरी तरफ इस आपदा में इंटरटेंमेंट वाले भी कहां पीछे रहने वाले हैं। इस घटना के बाद मोबाइल पर रील की बाढ़ आ गयी है। एक से बढ़कर एक रील बनाई जा रही है।
नाट्य रूपांतरण कर ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक के साथ जोडकर रीन बनाने की होड़ लग गयी है। वहीं दूसरी ओर ज्यादा व्यू पाने के लिए दर्जनों भोजपुरी गायक SDM ज्योति मौर्या और उनके पति को लेकर भोजपुरी वीडियो एलबम बना रहे हैं। साथ ही उन्हें लाखों के व्यू भी मिल रहे हैं। वीडियो बनाने का सिलसिला लगातार जारी है। यहां तक कि इस घटना पर चालीस व आल्हा भी बन चुका है।
दर्जन से अधिक बन चुके है वीडियो सौंग
भोजपुरी वीडियो एलबम के टाइटल भी एक से बढ़कर एक रखे गये है। इसमें ‘भड़के मोदी बा’, ‘ बनके एसडीएम नार बेवफा धोख़ा दे गई’, समय -समय के खेला बा, एसडीएम ज्योति मौर्या आलोक मौर्या चालीसा, एसडीएम मैडम धोखेबाज, एसडीएम ज्योति मौर्या बेवफा, एसडीएम बनते ही भूल गईलू आदि है।
एसडीएम ज्योति मौर्या व आलोक क्यों है इन दिनों चर्चा में?
यूपी के बरेली की रहने वाली एसडीएम ज्योति मौर्या व आलोक की पूरे देश में चर्चा हो रही है। ज्योति मौर्या पर आरोप है कि उन्होंने पीसीएस अधिकारी बनने के बाद अपने पति आलोक से बेवफाई कर दूसरे के साथ नजदीकियां बढ़ा ली। यहां तक कि सोशल मीडिया पर इनका ही चर्चा जोरों पर है। दोनों के शादी का कार्ड भी वायरल हो रहा है। इस घटना का प्रभाव विवाहिता महिलाओं पर भी पड़ा है। कई पतियों ने अपनी पत्नी की पढ़ाई बीच में ही छुड़वा दिया।