Home » सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के तीन बंकर किये ध्वस्त, एक आइइडी बम बरामद

सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के तीन बंकर किये ध्वस्त, एक आइइडी बम बरामद

by Rakesh Pandey
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के तीन बंकर किये ध्वस्त
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : चाईबासा पुलिस ने टोंटो-गोईलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के तीन बंकर को ध्वस्त करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। साथ ही बंकर से नक्सलियों के सामानों को भी जप्त करने में सफलता मिली है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अभियान के क्रम में गोईलकेरा, टोन्टो थानान्तर्गत तिलाइबेरा और राजाबासा के आस-पास जंगली, पहाड़ी क्षेत्र में बनाये हुए तीन नक्सली बंकर को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त कर दिया है।

सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के तीन बंकर किये ध्वस्त, एक आइइडी बम बरामद

सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के तीन बंकर किये ध्वस्त

नक्सली कैम्प से दैनिक उपयोग एवं अन्य सामग्री बरामद की गयी है। साथ ही टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम राजाबासा के समीप जंगली, पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये एक आइइडी बम बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है। एसपी ने कहा कि 10 अक्टूबर से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेंगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है।

इसी क्रम में 25 व 26 नवंबर को भी अभियान संचालित किया जा रहा था। जिसमें सुरक्षा बलों को नक्सलियों बंकर ध्वस्त करने में सफलता मिली है। इससे पूर्व जानकारी मिली थी कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है, जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है।
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के तीन बंकर किये ध्वस्त, एक आइइडी बम बरामद

नक्सलियों के बंकर से बरामद सामाग्री

– 5 किलोग्राम का एक आइइडी बम, बीजीएल-2, एसएलआर बाडीपार्ट-1, एके 47-20 का खाली केस, बीजीएल खाली राउंड-1, सिलाई मशीन-1, प्रिंटर कैटरिज-10, बैटरी 12 वोल्ट-1, दवा और पट्टी-बड़ी मात्रा में, सिंटेक्स 500 लीटर-1, ड्राम 200 लीटर-1, इलेक्ट्रिक तार, कैरी बैग नायलान, त्रिपाल, लैब टेस्ट ट्यूब-5, बेल्ट-1, टिफिन-2, बैटरी-2 समेत अन्य दैनिक उपयोग की सामान शामिल है।

READ ALSO : सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के तीन बंकर किये ध्वस्त, एक आइइडी बम बरामद

Related Articles