नोएडा/ सीमा हैदर ने रक्षा बंधन पर मोदी, भागवत, शाह, राजनाथ और योगी को भेजीं राखियां : सीमा हैदर ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत व अन्य को रक्षा बंधन से पहले राखियां भेजी हैं। इस साल नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में दाखिल हुईं सीमा ने कहा कि उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी राखियां भेजी हैं। रक्षा बंधन 30 अगस्त को मनाया जाएगा।
सीमा हैदर ने रक्षा बंधन पर मोदी, भागवत, शाह, राजनाथ और योगी को भेजीं राखियां
हैदर का एक कथित वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही ये (राखियां) भेज दी हैं, ताकि वे समय पर मेरे प्रिय भाइयों तक पहुंच जाएं, जिनके कंधों पर इस देश की जिम्मेदारी है। जय श्री राम, जय हिंद। हिंदुस्तान जिंदाबाद। एक और वीडियो में पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली हैदर (30) अपने बच्चों के साथ राखी पैक करती दिख रही हैं। इस दौरान पार्श्व में भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना” गीत बज रहा है।