Home » Sensex Nifty update : शुरुआती कारोबार में बाजार में दबाव, एक घंटा में सेंसेक्स और निफ्टी फिसले

Sensex Nifty update : शुरुआती कारोबार में बाजार में दबाव, एक घंटा में सेंसेक्स और निफ्टी फिसले

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव नजर आ रहा है। बाजार में मजबूती के साथ शुरुआत होने के बावजूद, विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने बाजार की चाल को पलट दिया। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी बढ़ाने की कोशिश की, जिसके बाद बाजार में थोड़ी सी सुधार देखने को मिली। पहले एक घंटे के कारोबार के बाद, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में मामूली गिरावट आई।

सेंसेक्स और निफ्टी में क्या हो रहा है?

शुरुआती एक घंटे के कारोबार में सेंसेक्स 0.06% की गिरावट के साथ 73,683.61 अंक पर और निफ्टी 0.07% की कमजोरी के साथ 22,321.55 अंक पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि, बाजार में अस्थिरता बनी हुई है, क्योंकि निवेशक लगातार खरीद-बिक्री कर रहे हैं।

प्रमुख शेयरों की चाल

इस दौरान कुछ प्रमुख शेयरों में मजबूती देखने को मिली है। एशियन पेंट्स, बीपीसीएल, श्रीराम फाइनेंस, टाटा स्टील और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर 1.37% से लेकर 2.62% तक उछलकर कारोबार कर रहे थे। वहीं, ट्रेंट लिमिटेड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, भारती एयरटेल, इंफोसिस और एचडीएफसी लाइफ के शेयर 0.89% से 1.33% तक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

बाजार में कैसी स्थिति है?

अब तक के कारोबार में 2,476 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,953 शेयर हरे निशान में जबकि 523 शेयर लाल निशान में थे। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयरों में लिवाली का दबाव था, जबकि 14 शेयर बिकवाली के दबाव में थे। निफ्टी में भी 50 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान में और 24 शेयर लाल निशान में थे।

बाजार का हाल : सेंसेक्स और निफ्टी

बीएसई का सेंसेक्स 578.07 अंक की मजबूती के साथ 74,308.30 अंक पर खुला, लेकिन शुरुआती बिकवाली ने इसे 73,415.68 अंक तक गिरा दिया। वहीं, एनएसई का निफ्टी 139.05 अंक चढ़कर 22,476.35 अंक पर खुला, लेकिन फिर बिकवाली की वजह से यह 22,245.85 अंक तक गिर गया। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 740.30 अंक की मजबूती के साथ 73,730.23 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी ने 254.65 अंक की बढ़ोतरी के साथ 22,337.30 अंक पर कारोबार समाप्त किया था।

Related Articles