Home » Seraikela News : सरायकेला में खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, जमशेदपुर के तीन युवकों की मौत

Seraikela News : सरायकेला में खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, जमशेदपुर के तीन युवकों की मौत

by Mujtaba Haider Rizvi
rajnagar accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Seraikela News : सरायकेला जिले में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को राजनगर में एक और दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें जमशेदपुर के तीन युवकों की जान चली गई। यह घटना राजनगर थाना क्षेत्र के लकड़ाकोचा मोड़ के पास हुई है।

बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर चाईबासा जा रहे थे। सुबह तड़के करीब चार बजे लकड़ाकोचा मोड़ के पास खड़े एक ट्रक से उनकी तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, एक युवक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान बारीडीह, बागुनहातु, जमशेदपुर के रहने वाले लखन कुमार के रूप में हुई है। वहीं, अन्य दो युवकों की पहचान 23 वर्षीय राहुल सांडिल और 20 वर्षीय संजय लोहार के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि तीनों युवक चाईबासा में अपनी बहन के घर जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। गौरतलब है कि राजनगर में एक हफ्ते के भीतर सड़क हादसे में मौत का यह दूसरा मामला है।

Read also Jamshedpur News : जुगसलाई में इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

Related Articles

Leave a Comment