Home » पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के पुण्य तिथि पर सेवा रथ की हुई शुरुआत

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के पुण्य तिथि पर सेवा रथ की हुई शुरुआत

by Rakesh Pandey
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के पुण्य तिथि पर सेवा रथ की हुई शुरुआत
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की पांचवीं पुण्यतिथि पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और भारतीय जनता पार्टी, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह द्वारा सेवा रथ सह नीरज सिंह का चलित कार्यालय का मानगो में उद्घाटन किया गया। इस सेवा रथ के उद्घाटन से पहले सांसद विद्युत वरण महतो ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा की यह बहुत ही सराहनीय कार्य है और जनता को इसका सीधा फायदा मिलेगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा यह सोच रहती है की देश की जनता को सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके ।

मौके पर नीरज सिंह ने कहा की उन्होंने कई बार देखा की वृद्ध या दिव्यांग लोग जो की सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगते रहते हैं मगर उन्हें सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ नहीं मिल पता है और वे हमेशा कार्यालय जाने में सक्षम नहीं होतें हैं, फिर इसी सोच के साथ उन्होंने तय किया कि इस सेवा रथ को शुरू किया जाए ताकि लोग सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ ले सकें। यह सेवा रथ जमशेदपुर के हर क्षेत्रों में पहुंचेगी और कैंप लगाकर लोगों को सेवा प्रदान करेगी।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के पुण्य तिथि पर सेवा रथ की हुई शुरुआत

नीरज सिंह ने बताया की इस सेवा रथ के माध्यम से लोग आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, ई-श्रम कार्ड, दिव्यांग पेंशन कार्ड और वोटर कार्ड में अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दे सकते है। जो सेवाएं सीधे ऑनलाइन माध्यम से मिल सकती है वह इस सेवा रथ के माध्यम से तुरंत मिल जाएगी और जिन सेवाओं के लिए सत्यापन की जरुरत होगी उसे हमारे कार्यकर्ता इन आवेदनों को सरकारी कार्यालयों के साथ समन्वय से इन सुविधाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचाएंगे।

नीरज सिंह ने बताया की यह सेवा रथ पूरी सुविधाओं से लैश है इसमें लैपटॉप, प्रिंटर, ऑपरेटर समेत हर तरह की सुविधा मौजूद है। इस सेवा रथ के उद्धघाटन में गंगा साहू, प्रोफेसर यूपी सिंह, अशोक सिंह चौहान, नित्यानंद सिन्हा, जटा शंकर पांडे, अमर सिंह, किशोर सिंह, राम सकल तिवारी, रेनू शर्मा, दिलीप सिंह, निरंजन सिंह, नीलकमल शेखर, पप्पू शर्मा, विनोद राय, सुनील सिंह दीपक तिवारी समेत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

READ ALSO : सितंबर में अपने नए कैंपस शिफ्ट हाे जाएगा वीमेंस यूनिवर्सिटी, 70 कराेड़ की लागत से सिदगाेड़ा में बनकर तैयार है नया परिसर

Related Articles