रांची : रांची में डीजल चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रांची में उत्तर प्रदेश का गैंग डीजल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। इस मामले में पुलिस ने इंटर स्टेट गिरोह के सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में फरमान, मनोज कुमार पंडित, आमीर उर्फ मोनू, वसीम, अभिषेक, मो. आमीर और शहजाद खान शामिल हैं। सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इनके पास से एक ट्रक को भी जब्त किया है। साथ ही चोरी में इस्तेमाल किए गए अन्य समानों को भी बरामद कर लिया गया है। पूरे मामले का खुलासा रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की।
एसएसपी ने बताया कि पिछले कई महीनों से यह गैंग रांची में सक्रिय था। गिरोह का जाल झारखंड, बिहार, बंगाल और ओडिशा में फला हुआ है। एसएसपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य रांची के कांके रिंग रोड व फोरलेन पर लगे वाहनों से डीजल की चोरी करते थे। तीन जनवरी की रात इस गिरोह ने कांके थाना क्षेत्र में देर रात दो ट्रकों से डीजल चुराया था। इस संबंध में पिंटु कुमार ने अज्ञात के खिलाफ कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
एसएसपी ने बनाई थी छापेमारी टीम
एफआईआर के बाद मामले का खुलासा करने के लिए एसएसपी ने छापेमारी टीम का गठन किया। डीएसपी मुख्यालय (प्रथम) के नेतृत्व में कांके थानेदार व अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। सूचना व तकनीकी सहयोग से पुलिस गिरोह के सदस्यों तक पहुंची। घटना में शामिल सात अपराधियों को दबोचा। पूछताछ में सभी अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद सुलझा एक और केस
पूछताछ में अपराधियों ने पुलिस ने बताया कि पूर्व में भी इन्होंने डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिया था। एसएसपी ने बताया कि इस संबंध में भी कांके थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
गिरोह संरक्षण देने वाले की तलाश
एसएसपी ने बताया कि रातू थाना क्षेत्र के रहने एक व्यक्ति डीजल चोरी करने वाले इंटर स्टेट गैंग को संरक्षण देता था। पुलिस उसके तलाश में जुटी है। गिरोह को जाल झारखंड सहित अन्य राज्यों में भी फैला हुआ है। अपराधियों ने गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों के बारे में भी जानकारी दी है। पुलिस सबकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी र रही है। शेष बचे अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
ये सामान बरामद
गिरफतार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक ट्रक (यूपी-81डीटी-4765), एक बाइक, एक स्कूटी, 6 मोबाइल फोन, 200 लीटर के 07 प्लास्टिक डॉम, 20 लीटर के 08 प्लास्टिक बाल्टी, 01 तेल मापने का उपकरण, पांच फीट के 2 सेक्शन पाइप, एक 10 लीटर का कीप, 01 डीजल टैंक में तेल मापने का गौज, 8-9 नंबर के रिंच, पेचकस, नोट बुक और कॉपी बरामद किया है। नोट बुक में चोरी किए गए डीजल का पूरा हिसाब-किताब लिखा हुआ है।
छापेमारी दल में ये थे शामिल
एसएसपी के बनाए गए छापेमारी दल में डीएसपी मुख्यालय (प्रथम), कांके थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साहु, दारोगा कफिल अहमद, दारोगा रौशन कुमार, दारोगा टिंकु रजक, दारोगा राज कुमार तिग्गा, दारोगा बिरजु प्रसाद, एएसआई संतोष कुमार, एएसआई देवेंद्र राम व कांके थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
Read Also: थानेदार बनने लिए पैरवी लगाने वाले अफसरों की खैर नहीं, 24 घंटे के अंदर हो जाएंगे सस्पेंड