Home » दक्षिण पूर्व रेलवे में झारखंड के डांगुवापोसी यार्ड में कई बोगियां हुईं बेपटरी, राहत और बचाव कार्य शुरू

दक्षिण पूर्व रेलवे में झारखंड के डांगुवापोसी यार्ड में कई बोगियां हुईं बेपटरी, राहत और बचाव कार्य शुरू

by Rakesh Pandey
Sदक्षिण पूर्व रेलवे में झारखंड के डांगुवापोसी यार्ड में कई बोगियां हुईं बेपटरी, राहत और बचाव कार्य शुरू, फिलहाल अधिकारिक रुप से इस रेल दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता नही चल पाया है, बताया जा रहा है कि सुबह के लगभग 11 बजे स्टेशन में हुटार बजा है
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जगन्नाथपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिविजन अन्तगर्त डांगुवापोसी रेलवे स्टेशन के सीक लाइन यार्ड में मालगाड़ी की कई बोगियां रोल डाउन हो जाने के बाद बेपटरी होने और एक दुसरे के उपर लद जाने की सूचना मंगलवार को प्रकाश में आयी है। यह रेल दुर्घटना मंगलवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे की बतायी जा रही है। दुर्घटना कलैईया गांव समीप सीक लाइन यार्ड की बतायी जा रही है।

फिलहाल अधिकारिक रुप से इस रेल दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता नही चल पाया है। मिली जानकारी के अनुसार जिस मालगाड़ी की बोगियां बेपटरी हुई है उसके इंजन नही थी। शायद बोगियों का छिटपुट मरम्मती के लिए यार्ड में खड़ी थी या फिर कुछ अन्य कारणों से खड़ी थी यह फिलहाल स्पष्ट नही है। बताया जा रहा है कि सुबह के लगभग 11 बजे स्टेशन में हुटार बजा है।

इसके बाद कर्मचारियों, अधिकारियों व आसपास लोगों को जानकारी हुई कि कहीं रेल दुर्घटना हुई होगी। बोगियों के सीक लाइन यार्ड में बेपटरी होने की सूचना मिलते ही रेलकर्मियों व संबंधित विभाग के पदाधिकारी घटना स्थल पहुंच कर राहत कार्य में जुट गये है। वही सूचना मिली है कि चक्रधरपुर से रिलीफ ट्रेन के साथ लगभग 140 टन क्रेन भेजा गया है।

घटना के बारे में कुछ लोग बता रहे है शायद कंपन के कारण मालगाड़ी की बोगियां बेपटरी होकर एक दुसरे के उपर चढ़ गई होगी। इस रेल दुर्घटना के बाद अप और डाउन लाईन पर पैसेजरों व अन्य ट्रेनों का आवगमन प्रभावित हो रहा है। समाचार लिखे जाने तक रेलवे कर्मचारी पदाधिकारी बोगियों को पटरी में लाने के कार्य में लगे हुए है।

Read Also : विश्व विश्वविद्यालय खेल : ऐश्वर्य की स्वर्ण पदक की हैट्रिक, भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी

Related Articles