Home » FIVE PEOPLE DIED IN KARNATAKA : कर्नाटक में सड़क हादसे में पांच की मौत, 11 घायल

FIVE PEOPLE DIED IN KARNATAKA : कर्नाटक में सड़क हादसे में पांच की मौत, 11 घायल

by Rakesh Pandey
truck-in-karnataka
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कर्नाटक : कर्नाटक के जेवरगी तालुक स्थित सोना गांव में शनिवार की सुबह एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब एक मिनी बस सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई।

मृतकों की पहचान और घायल व्यक्तियों की स्थिति

हादसे में जिन पांच लोगों की जान गई, उनमें मौलान गद्दाकेरी (52), वाजिद (2), मैबूब बी उस्मान साब (53), प्रियंका (13), और मैबूब (29) शामिल हैं। ये सभी लोग बागलकोट जिले के निवासी थे। घटना के बाद, घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

हादसे का कारण और यात्रा

पुलिस के अनुसार, मिनी बस में कुल 31 लोग सवार थे, जो बागलकोट से कलबुर्गी के बंदेनवाज दरगाह जा रहे थे। इस दौरान मिनी बस सड़क पर खड़े ट्रक जिस का टायर पंक्चर हो गया था, से टकरा गई । ड्राइवर टायर बदलने में व्यस्त था, और उसी समय बस ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी। यह हादसा बेहद दर्दनाक था और इसकी वजह से कई परिवारों को भारी नुकसान हुआ।

कलबुर्गी एसपी और विधायक का घटनास्थल पर दौरा

कलबुर्गी के एसपी अदुर श्रीनिवासलू ने घटनास्थल का दौरा किया और दुर्घटना की पूरी जानकारी ली। इसके बाद, जेवरगी के विधायक अजय सिंह ने भी तालुक अस्पताल का दौरा किया और घायल व्यक्तियों की स्थिति का जायजा लिया।

घायलों का इलाज और शवों का परिवारों को सौंपना

विधायक अजय सिंह ने इस दुखद घटना पर चिंता व्यक्त की और कहा कि यह हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि यह ट्रक के पंक्चर होने के आधे घंटे बाद हुआ। उन्होंने घायलों के इलाज के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने की बात की और यह भी बताया कि चिकित्सा और कानूनी प्रक्रियाओं के बाद मृतकों के शवों को उनके परिवारों को सौंप दिया जाएगा। यह घटना कर्नाटक में हुए एक और भयानक सड़क हादसे का उदाहरण है, जिसमें अनहोनी की वजह से कई परिवारों का जीवन बदल गया है। पुलिस और प्रशासन की तरफ से इस हादसे में सभी प्रभावितों को सहायता प्रदान की जा रही है, और जांच जारी है।

Read Also- CHIRAG PASWAN : चिराग पासवान का बयान : ‘मुस्लिम समाज की नाराजगी सर आंखों पर, वक्त बताएगा मेरा फैसला सही था या नहीं’

Related Articles