Home » Lohardaga : लोहरदगा में शहीद स्थल को विकसित करेगा प्रशासन: एसपी

Lohardaga : लोहरदगा में शहीद स्थल को विकसित करेगा प्रशासन: एसपी

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लोहरदगा : लरका आंदोलन के प्रणेता अमर शहीद वीर हलधर – गिरधर भगत, बहन रूनिया और झुनिया के शहीद दिवस के मौके पर रविवार को कुडू प्रखंड के टिको पोखरा टोली में शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहीदों की मजारों पर विधिपूर्वक पूजा अर्चना की गई, और समारोह की शुरुआत हुई।

श्रद्धांजलि समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में लोहरदगा के एसपी हारिस बिन जमां उपस्थित हुए। शहीदों के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। एसपी ने समारोह में उपस्थित जनसमूह से कहा कि शहीदों की जीवनी को युवाओं को पढ़ने की आवश्यकता है और उनका अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा, “शहीद कभी मरते नहीं, वे हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं।” एसपी ने शहीदों की सच्ची श्रद्धांजलि तब मानने की बात कही, जब हम उनके सपनों को पूरा कर सकें। शहीदों के मजारों पर हर साल मेले लगें, ताकि वतन पर मिटने वालों की यादें हमेशा कायम रहें।

शहीद स्थल का विकास कराएगा प्रशासन

एसपी हारिस बिन जमां ने यह भी बताया कि शहीद स्थल के विकास के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कई कार्य पहले ही किए जा चुके हैं और जो बाकी हैं, उन्हें भी जल्द पूरा किया जाएगा ताकि शहीदों को सही श्रद्धांजलि दी जा सके। उन्होंने समाज के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों का सम्मान करने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से मदिरा पान का त्याग करने और समाज के लिए कार्य करने की अपील की। उनका कहना था कि जब देश को आजादी मिली है, तो इस आजादी को समाज के लिए समर्पित करना चाहिए।

उप विकास आयुक्त दिलिप प्रताप सिंह शेखावत ने भी इस अवसर पर संबोधित किया। उन्होंने कहा, “वीर हलधर और गिरधर भगत ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया।” उन्होंने यह भी बताया कि 32 साल की उम्र में वीर हलधर और गिरधर भगत ने लरका आंदोलन की अगुवाई करते हुए अंग्रेजी सेना की नींव हिला दी थी। उप विकास आयुक्त ने युवाओं से आगे बढ़कर शहीदों के अधूरे सपनों को पूरा करने की अपील की और कहा कि जिला प्रशासन युवाओं को शिक्षित करने और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई कदम उठा रही है। समारोह में जिला परिषद अध्यक्ष और बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद थे। इस श्रद्धांजलि समारोह का उद्देश्य शहीदों के योगदान को याद करना और उनकी शहादत को सम्मान देना था। इसके साथ ही प्रशासन ने शहीद स्थल के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है और समाज के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों का सम्मान करने की बात की है।

Read also Water Crisis : इस बार गर्मी में नहीं होगी पेयजल की समस्या, लबालब हैं डैम

Related Articles