नई दिल्ली। Sandeshkhali Shajahan Sheikh Arrested : पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुई हिंसा के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शाहजहां शेख को पुलिस ने 55 दिनों के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 28 फरवरी 2024 को हुई। बता दें कि गिरफ्तार कर उसे बशीरहाट कोर्ट ले जाया गया। मिनाखान के SDPO, अमीनुल इस्लाम खान ने इस बात की जानकारी दी है।
Shajahan Sheikh Arrested – लगे है जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न के आरोप
शाहजहां शेख पर ग्रामीणों की जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे। दिसंबर 2023 में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसा भड़क उठी थी, जिसके बाद से ही शेख फरार चल रहे थे। शाहजहां बीते 5 जनवरी से फरार था, जानकारी के मुताबिक उससे जुड़ी एक भीड़ ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हमला किया। बता दें कि 5 जनवरी को ईडी एक घोटाले के मामले में उसके परिसर की तलाशी लेने गई थी।
एनसीएसटी को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता और उनके सहयोगियों के खिलाफ आदिवासी परिवारों से “यौन शोषण और भूमि हड़प लेने” की 50 शिकायतें मिली हैं। राज्य सरकार के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें लगभग 1,250 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 400 भूमि मुद्दों से संबंधित हैं।
Shajahan Sheikh- गिरफ्तारी से इलाके के लोगों में राहत
शाहजहां की गिरफ्तारी के बाद, एनसीएसटी ने कहा कि वह मामले की निगरानी जारी रखेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि पीड़ितों को न्याय मिले। इस मामले में पुलिस ने पहले ही शाहजहां के सहयोगी अजीत मैती को गिरफ्तार कर लिया था।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी स्पष्ट किया था कि मामले में किसी भी तरह का कोई राजनीतिक दखल नहीं होगा और पुलिस को कानून के अनुसार कार्रवाई करने की पूरी स्वतंत्रता है। शाहजहां की गिरफ्तारी से इलाके में रहने वालों को थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, उन्हें अभी भी न्याय की प्रतीक्षा है। यह देखा जाना बाकी है कि क्या इस मामले में निष्पक्ष जांच हो पाएगी और दोषियों को सजा मिलेगी।
READ ALSO : अफ्रीकी देश माली में दर्दनाक सड़क हादसा, 31 लोगों की मौत