Home » सेंसेक्स में 1000 अंकों की गिरावट, एक दिन में डूबे ₹7 लाख करोड़

सेंसेक्स में 1000 अंकों की गिरावट, एक दिन में डूबे ₹7 लाख करोड़

by Rakesh Pandey
Share market crash
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बिजनेस डेस्क: घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान बड़ी गिरावट दिखी। (Share market crash) प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी इस दौरान 1.5% प्रतिशत तक टूट गए। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 1,062.22 (1.44%) अंकों की गिरावट के साथ 72,404.17 अंकों के स्तर पर जबकि निफ्टी 345.00 (1.55%) अंक टूटकर 21,957.50 के स्तर पर बंद हुआ। इस गिरावट के कारण 5 घंटे के अंदर निवेशकों के 7.60 लाख करोड़ रुपये डूब गए।

लगातार पांच दिनों से गिरावट (Share market crash)

दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 1000 अंक से अधिक टूट गया, वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) भी 22000 के लेवल से नीचे आ गिरा। बता दें कि यह लगातार पांचवां दिन है, जब बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है।

इन शेयरों को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

आज सेंसेक्स पर जिन 5 शेयरों ने सबसे ज्यादा नुकसान कराया वह इस प्रकार हैं- एलएंडटी (-5.56 फीसदी) एशियंस पेंट्स (-4.51 फीसदी), जेएसडब्ल्यू स्टील (-3.46 फीसदी), आईटीसी (-3.27) और बजाज फाइनेंस (-2.83 फीसदी). वहीं, टाटा मोटर्स (1.86 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.48 फीसदी), एसबीआईएन (1.27 फीसदी), इन्फोसिस (0.54 फीसदी) और एचसीएल टेक (0.49 फीसदी) ने सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा मुनाफा कराया।

क्या है कारण

शेयरों में गिरावट के पीछे बढ़ते उतार-चढ़ाव और विदेशी निवेशकों के बिकवाली के दबाव को वजह माना जा रहा है। निफ्टी 50 और सेंसेक्स पिछले तीन हफ्तों में अपने सबसे निचले लेवल पर पहुंचने के साथ, मार्केट के जानकारों के मुताबिक, प्रमुख भारतीय सूचकांकों की गति में गिरावट जारी रहेगी। बाजार की गिरावट का एक मुख्य कारण आम चुनावों को लेकर चल रही अनिश्चितता है।

लार्ज-कैप कंपनियों के Q4 नतीजों से मिले कमजोर संकेतों से भी निवेशकों का मनोबल काफी गिरा हुआ है। अनिश्चितता के स्तर ने भारत VIX में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जो अस्थिरता का एक स्केल है, जो 52-सप्ताह के उच्चतम 19 पर पहुंच गया, जो मार्केट में भय का संकेत दे रहा है।

निफ्टी ऑटो छोड़ सभी बंद

केवल निफ्टी ऑटो को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स आज लाल निशान पर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान ऑयल एंड गैस सेक्टर को हुआ जो 3.2 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी मेटल 2.9 और एफएमसीजी 2.5 फीसदी गिरे। जबकि निफ्टी फार्मा और रियल्टी 2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी ऑटो केवल 0.8 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।

READ ALSO: शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची TMC, जानिए क्या है मामला

Related Articles