Home » भगवान शिव पर चढ़ा हुआ जल हमारा कल बदलेगा: पंडित प्रदीप मिश्र

भगवान शिव पर चढ़ा हुआ जल हमारा कल बदलेगा: पंडित प्रदीप मिश्र

by The Photon News Desk
Shiva Mahapuran
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: श्री त्रिकालदर्शी सेवा समिति की ओर से जमशेदपुर से सटे डाेबाे काजू मैदान में आयाेजित Shiva Mahapuran कथा की शुरुआत साेमवार से हाे गयी। इसके पहले दिन कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्र ने कहा कि भगवान शिव पर चढ़ा हुआ जल हमारा कल बदलेगा, यदि भक्त बड़ी तकलीफ या कष्ट में है तो केवल एक लोटा जल भगवान शिव पर अर्पण कर दे सारे कष्ट दूर होंगे,

Shiva Mahapuran

भगवान शिव पर चढ़ा हुआ जल 33 कोटि देवताओं को अर्पण होगा। उन्होंने कहा कि शिव भक्ति से ही कल्याण संभव है। इस कथा के पहले दिन ही लाखों भक्त जुटे। यह कथा दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक हर दिन होगी। 3 घंटे तक चले इस भक्ति बयार में भक्तगण डूबे रहे।

Shiva Mahapuran

Shiva Mahapuran : देश भर से जुटे श्रद्धालु:

Shiva Mahapuran कथा वाचन करने प्रदीप मिश्रा पहली बार झारखंड पधारे हैं, श्री प्रदीप मिश्रा के कथा श्रवण करने झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल, उड़ीसा ,बिहार ,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा समेत अन्य राज्यों से भी भक्त पहुंचे हैं ,कार्यक्रम के एक दिन पूर्व से ही टेन्ट में लोग पहुंचकर दिन- रात बैठे रहे, तकरीबन 9 एकड़ में फैले काजू बागान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.जहां कथा वाचन के साथ 5 दिनों तक लगातार विशाल भंडारा भी आयोजित है ,कार्यक्रम को लेकर 12 बड़े एलईडी स्क्रीन भी लगाए गए हैं।

Shiva Mahapuran

सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध:

कथा के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंधन किये गए हैं। जहाँ 100 से अधिक पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। वहीं आयोजन समिति के वोलेंटियर भी मुस्तैद हैं। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए। कथा स्थल के पास से गुजरने वाली सड़क पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

Shiva Mahapuran

READ ALSO : Gyanvapi case: वाराणसी कोर्ट ने हिंदू पक्ष को ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में दिया पूजा का अधिकार

Related Articles