रांची/बोकारो: बोकारो से कांग्रेस की विधायक श्वेता सिंह पर अवैध तरीके से तीन मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) और दो पैन कार्ड रखने का गंभीर आरोप हैं। इस पूरे मामले की जांच निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी (ERO) सह चास की एसडीओ (अनुमंडल पदाधिकारी) कर रही हैं।
एसडीओ ने श्वेता सिंह को नोटिस जारी कर अपना पक्ष स्पष्ट करने को कहा था, लेकिन विधायक ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है। इसके बजाय उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर 16 जून तक का समय मांगा है, ताकि वे अपना पक्ष रख सकें।
SDO की रिपोर्ट जाएगी चुनाव आयोग के पास
जांच प्रक्रिया के अनुसार, एसडीओ विधायक श्वेता सिंह का पक्ष सुनने के बाद अपनी रिपोर्ट राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Chief Electoral Officer, Jharkhand) को भेजेंगी, जिसके माध्यम से यह रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) तक पहुंचाई जाएगी।
बोकारो जिले की यह कार्रवाई बेहद संवेदनशील मानी जा रही है, क्योंकि यह मामला सीधे जनप्रतिनिधित्व और चुनावी पारदर्शिता से जुड़ा है।
क्या है मामला?
सूत्रों के मुताबिक, श्वेता सिंह के पास तीन अलग-अलग वोटर आईडी और दो पैन कार्ड होने की शिकायत सामने आई थी। इस शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई और प्राथमिक तथ्यों की पुष्टि के बाद उन्हें नोटिस भेजा गया।
हालांकि विधायक की ओर से अभी तक इस पूरे मामले में कोई प्रत्यक्ष बयान नहीं आया है। अब चुनाव आयोग द्वारा दिए गए समय सीमा के भीतर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
Bokaro: जांच अधिकारी के समक्ष नहीं पेश हुई कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह, चुनाव आयोग से मांगा समय
एसडीओ ने श्वेता सिंह को नोटिस जारी कर अपना पक्ष स्पष्ट करने को कहा था, लेकिन विधायक ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है।
99