Home » Jharkhand News : सिमडेगा के बानो में तालाब से तीन बच्चियों के शव बरामद, निमतूर गांव में मातम

Jharkhand News : सिमडेगा के बानो में तालाब से तीन बच्चियों के शव बरामद, निमतूर गांव में मातम

by Anand Mishra
Simdega Three Girls Drown
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Simdega (Jharkhand) : झारखंड के सिमडेगा जिले के बानो थाना क्षेत्र में एक दुखद व सनसनीखेज घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना क्षेत्र के निमतूर गांव की है, जहां एक तालाब में तीन बच्चियों के शव मिले। बानो थाना पुलिस ने सोमवार को मीडिया को घटना की जानकारी दी। तीनों बच्चियों की उम्र करीब पांच से सात साल के बीच रही होगी।

जांच में जुटी पुलिस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

थाना प्रभारी मानव मयंक के अनुसार तालाब से तीनों बच्चियों के शव रविवार की देर शाम बरामद किए गए। “प्रथम दृष्टया बच्चियों के तालाब में डूबने से मौत का मामला प्रतीत होता है। तीनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की पूरी जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

शवों की शिनाख्त

घटना के बाद से निमतूर गांव समेत पूरे बानो थाना क्षेत्र में मातम का माहौल है। मृतक बच्चियों की पहचान प्रेमिका कुमारी (पांच), खुशबू कुमारी (छह) और सीमा कुमारी (सात) के रूप में की गई है। बच्चियों के परिजनों ने बताया कि घटना के समय वे घर पर नहीं थे।

घर नहीं लौटने पर शुरू हुई तलाश

तीनों बच्चियां घर से बाहर निकली थीं। देर शाम तक वे घर नहींं लौटीं। उसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। उसी दौरान गांव के तालाब में एक बच्ची का शव दिखाई पड़ा। उसके बाद अन्य दो बच्चियों का भी शव मिला, जिसे ग्रामीणों की मदद से निकाला गया। वहां से परिजन तीनों को स्थानीय सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Leave a Comment