Home » Illegal Mining : अवैध खनन पर चला प्रशासन का डंडा, गांजा तस्कर भी हत्थे चढ़े, सिमडेमा में छापेमारी में बड़ा खुलासा

Illegal Mining : अवैध खनन पर चला प्रशासन का डंडा, गांजा तस्कर भी हत्थे चढ़े, सिमडेमा में छापेमारी में बड़ा खुलासा

by Rakesh Pandey
Illegal Mining
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सिमडेगा : झारखंड के सिमडेगा जिले में प्रशासन ने अवैध कारोबारियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। जिला उपायुक्त (डीसी) कंचन सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर, अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) प्रभात रंजन ज्ञानी के नेतृत्व में कोलेबिरा थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई। यह अभियान मुख्य रूप से अवैध बालू खनन और परिवहन के विरुद्ध चलाया गया था, लेकिन पुलिस को इस दौरान एक और बड़ी सफलता हाथ लगी।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक वाहन से 60 किलो से अधिक अवैध गांजा के साथ दो लोगों को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस का मुख्य लक्ष्य अवैध खनन था, लेकिन उन्हें नशीले पदार्थों की तस्करी का भी भंडाफोड़ करने में कामयाबी मिली।

Illegal Mining : अवैध खनन पर शिकंजा, पुलिस ने जब्त किया ट्रैक्टर

इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि जिले में किसी भी तरह के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डीसी कंचन सिंह ने इस बात पर जोर दिया है कि उनके निर्देश पर पूरे जिले में इस तरह के अभियान जारी रहेंगे। उनका स्पष्ट कहना है कि अपराधियों और तस्करों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने कहा है कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है और इसमें शामिल अन्य दोषियों की पहचान कर उन पर भी कठोर कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

Read Also- Sahibganj Youth Murder : मेला में मांगे पैसे, खेत में मिली लाश : साहिबगंज में युवक की निर्मम हत्या

Related Articles

Leave a Comment