Home » व्यापारियों पर पुलिसिया लाठीचार्ज की उच्चस्तरीय जांच और जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई हो : सिंहभूम चैंबर

व्यापारियों पर पुलिसिया लाठीचार्ज की उच्चस्तरीय जांच और जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई हो : सिंहभूम चैंबर

by Rakesh Pandey
Singhbhum Chamber
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर :Singhbhum Chamber ने बिष्टुपुर स्थित डायगनल रोड में व्यापारियों पर जेएनएसी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान की गई बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की है। लाठीचार्ज के दौरान राहगीरों,को भी नहीं बख्शा गया। चैंबर के पदाधिकारियों ने इसका पुरजोर विरोध किया है। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने जिला के उपायुक्त से मांग की है कि इस घटना की त्वरित जांच करते हुए इसके लिए जिम्मेदारी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारी राष्ट्र एवं राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए ईमानदारीपूर्वक करों का भुगतान कर अपना व्यापार करते हैं और उनके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई अत्यंत ही निंदनीय है। चैंबर अतिक्रमण का संरक्षक नहीं है, लेकिन अगर प्रशासन को अतिक्रमण हटाना ही है तो पहले दुकानदारों को नोटिस दिया किया जाना चाहिए था।

Singhbhum Chamber

माइक द्वारा एनांउस कर व्यापारियों को अपने सामानों को हटाने के लिये समय दिया जाना चाहिए था। लेकिन ऐसे किसी भी कार्य के बगैर सीधे अतिक्रमण हटाना और अपने सामानों की रक्षा के लिए आगे आए दुकान मालिकों पर लाठीचार्ज करना पूर्वनियोजित मंशा को जाहिर करता है, चैंबर इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

चैम्बर ने प्रशासन एवं जेएनएसी अधिकारियों से सवाल करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के लिये दोतरफा रवैया अपनाया जाना कहां तक सही है। एक तरफ स्थायी दुकानदार टैक्स का भुगतान करते हैं, उनके खिलाफ इस तरह अमर्यादित व्यवहार और वहीं बाजार एवं सड़कों पर अतिक्रमण कर वर्षों तक व्यापार कर कमाई करने वाले और सरकार को कोई टैक्स नहीं देने वाले अतिक्रमणकारियों को पूरी तरह छूट दे दी जाती है।

चैंबर के पदाधिकारियों में महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया के अलावा अन्य सदस्यों ने इस तरह की घटना की भर्त्सना करते हुए कहा कि इस घटना में जो भी जिम्मेदार अधिकारी हैं, प्रशासन उनपर तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करे।

READ ALSO: अतिक्रमण हटाओ अभियान का विराेध करना व्यापारियाें काे पड़ा भारी, पुलिस ने दाैड़ा दाैड़ा कर पीटा

Related Articles