एंटरटेनमेंट डेस्क : आमिर खान ने अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की शूटिंग शुरू (Sitare Zameen Par) कर दी है और वो इसे लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। आमिर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में फिल्म की कहानी से लेकर रिलीज डेट की डिटेल बताई। ‘सितारे जमीन पर’ 2007 में आई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है। आमिर 2022 में आई ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी। तब आमिर ने फिल्मों से ब्रेक लेने की घोषणा कर दी थी।
आमिर खान ने किया कंफर्म
आमिर खान ने कंफर्म किया कि सितारे जमीन पर क्रिसमस पर रिलीज होगी। उन्होंने कहा- ‘मेरी अगली बतौर लीड एक्टर फिल्म सितारे जमीन पर है। हाल ही में इसकी शूटिंग शुरू हुई है। हम इसे इस साल के आखिरी तक रिलीज करने की कोशिश कर रहे हैं, क्रिसमस के मौके पर। ये एक एंटरटेनिंग फिल्म है। मुझे कहानी बहुत पसंद आई। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है।’ आमिर ने आगे कहा- ‘इसके अलावा आप मुझे कई फिल्मों में लीड नहीं, छोटे रोल में देखेंगे। देखते हैं ऑडियन्स कैसे रिएक्ट करती है। मैं कुछ छोटे रोल्स कर रहा हूं।’
जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में (Sitare Zameen Par)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो आमिर खान की इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में दिखाई देंगी। आमिर खान ने यह भी खुलासा किया कि फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की थीम कुछ ‘तारे जमीन पर’ की तरह होगी। फिल्म को लेकर ज्यादा डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं। आमिर खान के इस धांसू कमबैक के लिए फैन्स भी बेताब हैं। आखिरी बार आमिर खान फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ में नजर आए थे।
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर नजर आई थीं। फिल्म लाल सिंह चड्ढा को मिली असफलता के बाद एक्टर ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। ऐसे में फैंस एक्टर की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे थे।
तारे जमीन पर से अलग है फिल्म
इससे पहले IIM Bangalore में ‘लापता लेडीज’ की स्क्रीनिंग के दौरान आमिर खान ने बताया था कि उनकी ‘सितारे जमीन पर’ कैसी फिल्म होगी। उन्होंने कहा, ‘ये तारे जमीन पर का दूसरा पार्ट है, लेकिन इसकी बिल्कुल कहानी अलग है और सभी किरदार भी पिछली फिल्म के जैसे नहीं हैं। फिल्म की थीम एक ही है। तारे जमीन ने आपको रुला दिया था, लेकिन सितारे जमीन पर आपको खूब हंसाएगी।’ ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान के साथ जेलेनिया डिसूजा भी नजर आएंगी।
READ ALSO: जामताड़ा में ट्रेन में लगी आग, यात्री ने सूचना पर खींची जंजीर, अफरातफरी में दो की मौत