Home » RANCHI NEWS: झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेज खुलने का रास्ता साफ, केंद्र से मिली मंजूरी

RANCHI NEWS: झारखंड में 6 नए मेडिकल कॉलेज खुलने का रास्ता साफ, केंद्र से मिली मंजूरी

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI : झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने राज्य में पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर 6 नए मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल खोलने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राज्य सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी।

मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग 

सुदिव्य कुमार सोनू ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर झारखंड में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की थी। इसके जवाब में मिली मंजूरी के बाद उन्होंने नड्डा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि “धन्यवाद माननीय मंत्री श्री @JPNadda जी। झारखंड की जनता हेतु पीपीपी मोड पर 6 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की दिशा में आपके सकारात्मक सहयोग और पहल के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। 

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मार्गदर्शन में राज्य सरकार लगातार स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने का प्रयास कर रही है और अब केंद्र के सहयोग से यह सपना पूरा होने जा रहा है। मंजूरी मिलने के बाद अब धनबाद, देवघर, खूंटी, गिरिडीह, जमशेदपुर और जामताड़ा में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्थापित किए जाएंगे।

डॉक्टरों की कमी होगी दूर 

इन मेडिकल कॉलेजों के निर्माण से राज्य के लाखों लोगों को गुणवत्तापूर्ण और उन्नत चिकित्सा सेवाओं की समान पहुंच मिलेगी। इसके साथ ही यह पहल यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के लक्ष्य को हासिल करने में भी सहायक सिद्ध होगी। इस कदम से न केवल स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा बढ़ेगा, बल्कि मेडिकल शिक्षा के नए अवसर भी मिलेंगे। इससे युवाओं को राज्य में ही उच्च चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा और डॉक्टरों की कमी को भी दूर किया जा सकेगा।

Related Articles

Leave a Comment