स्टेट डेस्क, रांची : झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बुधवार को सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई। सरकारी आदेश आने के साथ ही एक झटके में सात जिलों के एसपी बदल गए। सरकार ने इस बार अपने तबादला सूची में प्रमोटी आईपीएस अधिकारियों पर विश्वास जताया है।
राज्य सेवा में लंबे समय तक कार्य का अनुभव प्राप्त करने के बाद आईपीएस बने ज्यादातर अधिकारियों को जिलों की दी गई है। मौजूदा सूची में केवल दो अधिकारी डायरेक्ट आईपीएस हैं। जबकि पांच प्रमोटी आईपीएस अधिकारी हैं। प्रियदर्शी आलोक और रीष्मा रमेशन डायरेक्ट आईपीएस अधिकारी हैं। वहीं नौशाद आलम, अजीत पीटर डुंगडुंग, दीपक कुमार शर्मा, डॉ विमल कुमार तथा पितांबर सिंह खेरवार को अलग-अलग समय पर आईपीएस में प्रमोशन मिला है।
सभी समुदाय के पर्व त्यौहारों में बढ़-चढ़कर लेते रहे हैं हिस्सा :
वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी नौशाद आलम अंसारी को साहिबगंज में पदस्थापित किया गया है। नौशाद आलम फिलहाल रांची के ग्रामीण एसपी के पद पर तैनात थे। वह अपने पूरे कार्यकाल के दौरान चर्चा में बने रहे। इस्लाम धर्म मानने के बावजूद नौशाद आलम सभी समुदाय के पर्व त्योहारों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। मकर संक्रांति के अवसर पर अपने आवास पर वह खिचड़ी भोज देते रहे हैं। इसके अलावा आस्था के महापर्व छठ पर छठ व्रतियों के साथ भगवान भास्कर को अर्घ्य देने की उनकी तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी। नौशाद आलम आम लोगों से बेहद सहज तरीके से मिलने जुलने वाले अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं।
समाज में मजबूत पकड़ और भरोसा के बदौलत पूरा किया तीन साल से ज्यादा का कार्यकाल
आइपीएस नौशाद आलम जबतक रांची में रहे, जिलेभर में मजबूत पकड़ बनाकर रहे। समाज के हर तबके के लोग उनपर भरोसा करते हैं। धार्मिक विवाद से लेकर कई बड़ी विवादों को बड़ी सूझ-बूझ के साथ निबटाया। अपराधियों को पकड़ने में कुशल नेतृत्व के बदौलत सफल ग्रामीण एसपी के रूप में अपनी पहचान स्थापित की है। लोगों के भरोसा की बदौलत आइपीएस नौशाद आलम ने तीन साल से ज्यादा का सफलतम कार्यकाल पूरा किया।
इन आइपीएस अधिकारियों की हुई पोस्टिंग :
-जैप 3 कमांडेंट के पद पर पदस्थापित प्रियदर्शी आलोक को बोकारो जिला का एसपी बनाया गया है।
-रांची ग्रामीण एसपी के पद पर पदस्थापित नौशाद आलम को साहिबगंज जिले का एसपी बनाया गया है।
-एसटीएफ एसपी के पद पर पदस्थापित अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर एसपी बनाया गया है।
-धनबाद ग्रामीण एसपी के पद पर पदस्थापित रिश्मा रमेशन को पलामू जिले का एसपी बनाया गया है।
-नव प्रोन्नत प्रोन्नत आईपीएस दीपक कुमार शर्मा को गिरिडीह जिले का एसपी बनाया गया है।
-नव प्रोन्नत आईपीएस डॉ विमल कुमार को सरायकेला जिले का एसपी बनाया गया है।
-नव प्रोन्नतआईपीएस आईपीएस पीतांबर सिंह खेरवार को दुमका जिले का एसपी बनाया गया है।
हटाए गए एसपी रहेंगे वेटिंग फाॅर पोस्टिंग में :
तबादले से संबंधित आदेश में जिक्र किया गया है कि जिन अधिकारियों की पोस्टिंग नहीं की गई है वे, पुलिस मुख्यालय रांची में योगदान देंगे। ये अधिकारी फिलहाल वेटिंग फाॅर पोस्टिंग में रहेंगे।
Read Also : झारखंड के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में तीन करोड़ 93 लाख रुपये का घोटाला, एजी की रिपोर्ट में हुआ खुलासा