गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में कोन्हवा एनएच 27 पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक और स्कूल बस की टक्कर में आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए। इस सड़क दुर्घटना में बस चालक सहित कुल 9 लोग जख्मी हो गए हैं। सभी घायलों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।
घटना कैसे हुई: स्कूल बस और ट्रक की टक्कर
यह हादसा उस समय हुआ जब स्कूल बस चालक रामाधार यादव थावे के विदेशी टोला और कोन्हवा से बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रहे थे। जैसे ही बस कोन्हवा के पास सड़क पार कर रही थी, सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने स्कूल बस में जोरदार टक्कर मार दी।
ड्राइवर ने ट्रक को देखकर ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घायल छात्रों की सूची और उनकी स्थिति
इस हादसे में घायल हुए लोगों में शामिल हैं:
प्रीतम यादव – पुत्र गौतम यादव
आयुष शर्मा – पुत्र उपेंद्र शर्मा
बिशु शर्मा – पुत्र जितेंद्र शर्मा
पीयूष यादव – पुत्र गौतम यादव
अंजलि कुमारी – पुत्री सुनील गुप्ता
हिमांशु गुप्ता – पुत्र भोला साह
दिव्या कुमारी – पुत्री अनिल गुप्ता
रामाधार यादव – स्कूल बस चालक (तिरबिरवा निवासी)
डॉ. दानिश अहमद, इमरजेंसी प्रभारी ने जानकारी दी कि “सभी आठ बच्चों की स्थिति स्थिर है और उन्हें उचित इलाज मिल रहा है।”
घटनास्थल पर तत्काल राहत कार्य
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया और बस के अंदर फंसे बच्चों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
नगर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने ट्रक और स्कूल बस को जब्त कर लिया है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।
हादसे से एनएच 27 यातायात प्रभावित रहा
स्कूल बस में कुल 20 छात्र सवार थे। टक्कर के बाद कई बच्चे सहम गए थे, लेकिन स्थानीय नागरिकों की तत्परता से स्थिति पर जल्दी नियंत्रण पा लिया गया। हादसे से एनएच 27 पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा।
Read Also- Jamshedpur Accident : पोटका में अनियंत्रित टेंपो पेड़ से टकराई, चालक गंभीर