नई दिल्ली। Ind vs Eng: भारतीय क्रिकेट टीम को दोहरा झटका लगा है। हैदराबाद में इंग्लैंड के विरुद्ध पहले टेस्ट मैच में हार के बाद बल्लेबाज केएल राहुल व ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टीम से बाहर हो गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी विशाखापत्तनम में दो फरवरी से होने वाले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में यह भारत के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। पहले टेस्ट मैच में ये दोनों खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। नहीं खेलने के पीछे रविंद्र जडेजा को हैमस्ट्रिंग इंजरी है।
हैमस्ट्रिंग की चोट अक्सर तब होती है जब हैमस्ट्रिंग अचानक और तुरंत सिकुड़ जाती है, जैसा कि तब हो सकता है जब कोई व्यक्ति दौड़ता है। इससे जांघ के पिछले हिस्से में अचानक दर्द होता है। वहीं, केएल राहुल को बाईं जांघ में दर्द है।
Ind vs Eng: टीम में इनका हुआ चयन
चयन समिति ने दूसरे टेस्ट के लिए भारत ‘ए’ के लिए खेल रहे मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान और बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार के साथ ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है। बीसीसीआई ने बताया कि रविंद्र जडेजा और लोकेश राहुल इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम दोनों खिलाड़ियों की प्रगति पर नजर रख रही है।
Ind vs Eng: सीरीज में भारत पिछड़ा
पहले टेस्ट में 28 रन की हार के बाद भारत पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रहा है। विराट कोहली के पहले दो टेस्ट में उपलब्ध नहीं होने के बाद अब केएल राहुल और रविंद्र जडेजा भी टीम से बाहर हो गए हैं। जडेजा ने पहली पारी में पांच विकेट लेने के साथ ही 87 रन भी बनाए थे, जबकि राहुल ने 86 रन बनाए थे।
Ind vs Eng: दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार होगी
– रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ध्रुव जुरैल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, रजत पाटीदार, सरफराज खान, सुंदर व सौरभ कुमार का नाम शामिल है।
READ ALSO: