हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के 57वें मैच में बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से रौंदकर इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। (SRH vs LSG) हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन ही बना सकी। 2016 की चैंपियन हैदराबाद ने इस लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोए 9.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया।
लखनऊ ने 165 रन बनाए (SRH vs LSG)
लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए। इस टीम के पहले तीन बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। डिकॉक 2 और स्टोयनिस 3 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल ने 29 रन बनाने के लिए 33 गेंद खेली। लेकिन, अंत में निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में नाबाद 48 रनों की पारी खेली और आयुष बडोनी ने भी नाबाद 55 रन बनाए और किसी तरह ये टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची। हालांकि, सनराइजर्स के ओपनर किसी और मकसद के साथ मैदान पर उतरे और उन्होंने इस स्कोर को बहुत छोटा साबित कर दिया।
पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर हैदराबाद
इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। उसके 12 मैचों के बाद सात जीत और पांच हार के साथ 14 अंक हैं। हैदराबाद का नेट रन रेट +0.406 है। वहीं, लखनऊ की यह 12वें मैच में छठी हार रही। टीम 12 अंक और -0.769 के नेट रन रेट के साथ छठे स्थान पर है। हैदराबाद का अगला मैच 16 मई को गुजरात टाइटंस और 19 मई को पंजाब किंग्स से है।
यह दोनों मुकाबले हैदराबाद की टीम अपने होमग्राउंड पर खेलेगी। वहीं, लखनऊ की टीम 14 मई को दिल्ली से अरुण जेटली स्टेडियम में और 17 मई को मुंबई से वानखेडे़ में भिड़ेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विटंन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, के गौतम और यश ठाकुर
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत वियासकांत और टी नटराजन
READ ALSO: ममता बनर्जी का आरोप, उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदाय को वोट डालने से रोका गया