Home » राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होगा राज्य स्तरीय समारोह, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया निर्देश

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होगा राज्य स्तरीय समारोह, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया निर्देश

जिलों से आने वाले बीएलओ के आवागमन और रहने की होगी व्यवस्था

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने 25 जनवरी को आर्यभट्ट सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर होने राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम में राज्यपाल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 एवं विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाना है।

उन्होंने पदाधिकारियों को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में अन्य जिलों के उपायुक्त, पदाधिकारी एवं बीएलओ भी सम्मिलित होंगे। निर्वाचन में बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें सम्मानित किया जाना है। उनके आने जाने एवं ठहरने की व्यवस्था को पूर्ण कर लिया जाए। कार्यक्रम में कॉलेज और एनएसएस के बच्चे, नए मतदाता, वृद्धि मतदाता एवं दिव्यांग मतदाता भी सम्मिलित होंगे। उन सब के लिए पेयजल, शौचालय एवं भोजन आदि की व्यवस्था का पदाधिकारी विशेष ध्यान रखें।

वीडियो डिसप्ले की व्यवस्था

इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने कहा कि कार्यक्रम में लोगों को निर्वाचन के दौरान हुए कार्यों एवं बीएलओ के प्रयासों से अवगत कराने के उद्देश्य से वीडियो, बैनर आदि का डिस्प्ले किया जाए। साथ ही सम्मानित होने वाले पदाधिकारियों, कर्मियों एवं बीएलओ के स्वागत की भी व्यवस्था की जाए।

इनकी रही मौजूदगी

रांची जिले के उपायुक्त मंजू नाथ भजंत्री, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, रांची जिले के उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन सहित रांची यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Read Also- Republic Day Parade : गणतंत्र दिवस परेड में महाकुंभ, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, लखपति दीदी समेत 31 झांकियां बनेंगी आकर्षण का केंद्र

Related Articles