Home » Steel Express Football Tournament : स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट में जागा यूनाइटेड क्लब भुवनेश्वर ने सेंट्रल RPF को 2-0 से हराया

Steel Express Football Tournament : स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट में जागा यूनाइटेड क्लब भुवनेश्वर ने सेंट्रल RPF को 2-0 से हराया

Steel Express Football Tournament : अब शुक्रवार 30 जनवरी को क्वार्टर फाइनल में भुवनेश्वर का मुकाबला टाटा मोटर्स जमशेदपुर से होगा

by Rajeshwar Pandey
Jaga United Club Bhubaneswar players celebrate 2-0 win against Central RPF in Steel Express Football Tournament
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चक्रधरपुर : सेरसा इकबाल सिंह संधू स्टेडियम में खेले जा रहे 29 वें स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन सेंट्रल आरपीएफ और जागा यूनाइटेड क्लब भुवनेश्वर के बीच मुकाबला हुआ।

इसमें भुवनेश्वर ने 2-0 से मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अब शुक्रवार 30 जनवरी को क्वार्टर फाइनल में भुवनेश्वर का मुकाबला टाटा मोटर्स जमशेदपुर से होगा। सेंट्रल आरपीएफ और भुवनेश्वर के बीच खेला गया मुकाबला बहुत अधिक रोमांचक नहीं रहा। दोनों टीमों की कमजोर अग्रिम पंक्ति और दिशाहीन शॉट्स के कारण मुकाबला नीरस रहा।

पहले हाफ के 36वें मिनट में जर्सी नंबर 9 एकलव्य लकुवा ने गोल कर भुवनेश्वर को 1-0 के अंतर से आगे रखा। हाफ टाइम तक यह अंतर कायम रहा। दूसरे हाफ के 50वें मिनट में जर्सी नंबर 17 लोढ़ा सिंह ने गोल कर निर्णायक 2-0 की बढ़त बना दी, जो अंत तक कायम रही।

सेंट्रल आरपीएफ की टीम आधा दर्जन से अधिक गोलों से पराजित होती यदि उसके गोल रक्षक विनोद हांसदा निश्चित गोलों को नहीं बचाते। अच्छी गोलकीपिंग के कारण उसे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। चक्रधरपुर रेलवे के एसीएमएस डॉक्टर श्याम सोरेन, स्पोर्ट्स ऑफिसर हेमंत मधुर, सहायक खेल अधिकारी विनय शर्मा आदि ने पुरस्कार प्रदान किया।

Read Also: Chaibasa News : नगर परिषद चुनाव की बजी डुगडुगी, चाईबासा में अध्यक्ष पद के लिए सात ने खरीदा पर्चा

Related Articles

Leave a Comment