रांची: राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां बीए की छात्रा रिमझिम कुमारी ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के पिता सत्यदेव साहू ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को शारीरिक शोषण और मानसिक प्रताड़ना का शिकार बनाकर एक युवक ने आत्महत्या के लिए उकसाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और अज्ञात युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
रिमझिम कुमारी चुटिया क्षेत्र के एक किराए के मकान में अपने भाई के साथ रहती थी और बीए की पढ़ाई कर रही थी। घटना के दिन, 29 दिसंबर को छात्रा को अपनी मौसी के घर चटकपुर जाना था, लेकिन जब वह समय पर वहां नहीं पहुंची, तो उसके पिता ने कई बार फोन किया, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। इसके बाद मकान मालिक नंदकिशोर के माध्यम से छात्रा के कमरे का दरवाजा खोला गया, जहां रिमझिम का शव पंखे से लटका हुआ मिला।
मामले की जांच में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक युवक को छात्रा के कमरे में आते और कुछ समय बाद निकलते हुए देखा गया। पुलिस अब इस युवक की तलाश में है। पुलिस ने कमरे से शायरी लिखा पन्ना और डायरी बरामद की है।
Student commits suicide in Ranchi: छात्रा ने की आत्महत्या, पिता ने शारीरिक शोषण और आत्महत्या के लिए उकसाने का लगाया आरोप
457