मुंबई: एक्ट्रेस सनी लियोनी फिल्मों में आइटम सॉन्ग के लिए काफी मशहूर हैं। इतना ही नहीं कई म्यूजिक वीडियो में सनी अपने किलर डांस मूव्स से महफिल लूट चुकी हैं। इस बार सनी लियोनी ने हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के आइकॉनिक सॉन्ग मेरा पिया घर आया की रीमेक किया है।
हाल ही में “मेरा पिया घर आया 2.0” गाना रिलीज किया गया है जिसे महज 2 दिन में मिलियन व्यूज मिल गए। यह गाना माधुरी दीक्षित के आइकॉनिक सॉन्ग का रीमेक वर्जन है, और सनी ने इसे अपने अद्वितीय अंदाज में प्रस्तुत किया है। सनी लियोनी ने इस गाने में अपने डांस से धमाल मचाया है और अपने खास अंदाज से इस गाने को लोगों के बीच और पसंदीदा बना दिया है।
सनी लियोनी के डांस मूव्स का सब कर रहे तारीफ:
मेरा पिया घर आया का रीमेक वर्जन 2.0 लोगों के बीच एक चर्चा का केंद्र बन चुका है। सनी लियोनी ने अपने डांस मूव्स से लोगों का दिल जीत लिया है। बता दें कि यह ओरिजनल गाना साल 1995 में आई माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘याराना’ का है। यह गाना कविता कृष्णमूर्ति द्वारा गाया गया था। इस गाने में माधुरी दीक्षित ने अपने डांस से सबको हक्का बक्का कर दिया था। दरअसल माधुरी दीक्षित के डांस स्टेप्स लोगों को खूब पसंद आते थे और इस गाने में उन्होंने बेजोर एक्टिंग के साथ मूव्स दिखाए थे। अब इसके दूसरे वर्जन में सनी को देख कर काफी लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
माधुरी दीक्षित के गाने का रीमेक करना बहुत बड़ी बात:
8 अक्टूबर को यह गाना रिलीज होने से पहले गुरुवार को इस गाने का टीजर रिलीज किया गया था। टीजर देखने के बाद से ही लोग इस गाने का और वीडियो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं सनी को इस गाने में स्टेप्स करते देख फैंस ने सोशल मिडिया पर जम कर पोस्ट करना शुरु कर दिया। बता दें कि टीजर शेयर करते हुए सनी लियोनी ने कैप्शन में लिखा था कि ‘इसे दुनिया के साथ साझा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है, माधुरी दीक्षित के गाने को इतने बड़े पैमाने पर रीमेक करना बहुत सम्मान की बात थी’।
इस गाने का 28 साल बाद बना रीमेक
माधुरी दीक्षित के डांस स्टेप्स में इस गाने को खूब मशहूर किया और गाने को पॉपुलैरिटी बढ़ी। अब इस गाने का रीमेक वर्जन लगभग 28 साल बाद बना है। ऐसे में लोग दुबारा यह गाना सुनकर और एकबार फिर बेहतरीन डांस स्टेप्स देख कर एंजॉय कर रहे हैं। फैंस एक बार फिर से इस गाने को गुनगुनाने और इस पर डांस करने के लिए तैयार हैं। सनी लियोनी ने इस गाने का रीक्रिएशन करके न सिर्फ माधुरी को ट्रिब्यूट दिया है, बल्कि यह उनके फैंस के लिए किसी उपहार से कम नहीं है।
शूटिंग से घबराई थी सनी :
सनी लियोनी ने इस गाने को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है और कहा है कि वो बेहद घबराई हुई थीं। क्योंकि इसका ऑरिजनल ट्रैक माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था। सनी ने कहा कि वह इसे कभी भी उस तरह से नहीं कर सकती हैं जिस तरह से माधुरी दीक्षित ने साल 1995 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘याराना’ के ट्रैक में किया था। एक्ट्रेस ने कहा, मुझे पता है कि मैं इसे माधुरी दीक्षित की तरह कभी नहीं कर सकती। यह गाना बॉलीवुड का आइकॉनिक सॉन्ग है और मेरा परफॉर्मेंस उनके लिए एक गिफ्ट की तरह है। उन्होंने कहा, ‘माधुरी दीक्षित मेरे करियर के लिए प्रेरणा का स्रोत रही हैं। जब भी मैं अपने गाने पर परफॉर्म करती हूं तो मेरा लक्ष्य उनकी खूबसूरत अदाओं को कैद करना होता है।‘
फिल्म ‘कैनेडी’ में आईं नजर
सनी ने अपने इस गाने के बारे में बताते हुए कहा कि मैंने विजय गांगुली की कोरियोग्राफी को बेहतर बनाने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है और इस आइकॉनिक नंबर पर डांस करना एक बड़ा सम्मान है। यह एक सपने को सच होते देखने जैसा है। मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया का इतंजार नहीं कर सकती। फिल्मों की बात करें, तो उन्हें हाल ही में अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित नियो-नोयर थ्रिलर ‘कैनेडी’ में देखा गया था। फिल्म में सनी के साथ राहुल भट्ट भी हैं। फिल्म का प्रीमियर 2023 कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ। सनी की अगली मलयालम फिल्म ‘रंगीला’ और हिंदी फिल्म ‘कोका कोका’ और ‘हेलेन’ है।
READ ALSO : भोजपुरी एक्टर कल्लू की फिल्म विद्यापीठ का ट्रेलर रिलीज, अनोखी कहानी बना रही सबसे अलग