नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस जैसी सुरक्षा तैयारियों को तत्काल अमल में लाया है। राजधानी के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है।
सुरक्षा व्यवस्था: गणतंत्र दिवस जैसी सतर्कता
दिल्ली पुलिस के अनुसार, 70,000 से ज्यादा जवानों और 70 पैरामिलिट्री कंपनियों को तैनात किया गया है। कुतुब मीनार, लाल किला, इंडिया गेट, अक्षरधाम, हुमायूं का मकबरा, लोटस टेंपल और लोधी गार्डन जैसे प्रमुख पर्यटक स्थलों को किले में तब्दील कर दिया गया है। मेट्रो स्टेशन, मॉल और प्रमुख बाजारों में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
रातभर बैरिकेडिंग, चेहरा पहचानने वाले 2500 CCTV कैमरे और ड्रोन से निगरानी जारी है।
सीमाओं पर ‘नो टॉलरेंस’
दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत के सभी बॉर्डर पॉइंट्स पर गहन चेकिंग की जा रही है। डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ता और मेटल डिटेक्टर के साथ विशेष टीमें तैनात हैं। कालिंदी कुंज, लोनी, बदरपुर और सिरहौल जैसे एंट्री पॉइंट्स पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है।
संवेदनशील इलाकों में ‘आंखों से भी ज्यादा तेज निगाह’
2020 में दंगा प्रभावित रहे जाफराबाद, खजूरी खास, शाहीन बाग, मौजपुर, वजीराबाद, चांदबाग और सीलमपुर जैसे क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी हो रही है। इन इलाकों में पैरामिलिट्री बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक, सरोजिनी नगर और राजौरी गार्डन जैसे व्यस्त बाजारों में सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात हैं और लगातार पैदल गश्त की जा रही है।
पाकिस्तान हाई कमीशन पर अभेद्य सुरक्षा कवच
दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन को विशेष सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। वहां ड्रोन निगरानी, अर्धसैनिक बल और सादी वर्दी में खुफिया एजेंसियों की तैनाती की गई है।
सोशल मीडिया पर ‘डिजिटल पहरा’
दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर निगरानी बढ़ा दी है। एआई आधारित सॉफ्टवेयर से अफवाह और सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाली पोस्ट की पहचान हो रही है।
2020 जैसे हालात दोहराने से रोकने के लिए पुलिस संदिग्ध प्रोफाइल्स पर नजर बनाए हुए है।
“गलत जानकारी साझा करने या अफवाह फैलाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी,” पुलिस ने सख्त लहजे में चेतावनी दी है।
पुलिस की अपील जागरूक बनें
दिल्ली पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं और सभी थानों को रात में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।